test

OMG! बातों ही बातों में दूसरे के घर चली जाती काजोल, बैठने लगी गाड़ी में तो हुआ ऐसा कुछ, वीडियो वायरल

अभिनेत्री काजोल और अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। ओम राऊत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में काजोल सूबेदार तानाजी मालुसरे के पत्नी सावित्री बाई का किरदार निभा रही हैं। अपने स्वभाव की वजह से सभी चहेती बनी काजोल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।

 

kajol

दूसरे की गाड़ी में बैठने वाली थी काजोल
वाकया ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की पार्टी का है। काजोल भी इस पार्टी में शामिल हुई और घर निकलते वक्त जब वह वेन्यू से बाहर आई तो अपनी जैसी दिखने वाली एक गाड़ी में बैठने लगी तो फोटोग्राफर्स ने उन्हें बताया कि मैडम आपकी गाड़ी तो यह है। इस वाकय के बाद काजोल हंसी और बोलीं-आज मैं दूसरे की गाड़ी में ही बैठ जाती। काजोल का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो वह फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं।

 

kajol

आने वाली फिल्में
बात करें काजोल के काम की तो उनकी फिल्म 'तानाजी' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल फिल्म 'त्रिभंग' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वह वह तन्वी आजमी, रेणुका सहाणे और मिथिला पालकर के साथ काम करती नजर आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PQExJN
OMG! बातों ही बातों में दूसरे के घर चली जाती काजोल, बैठने लगी गाड़ी में तो हुआ ऐसा कुछ, वीडियो वायरल OMG! बातों ही बातों में दूसरे के घर चली जाती काजोल, बैठने लगी गाड़ी में तो हुआ ऐसा कुछ, वीडियो वायरल Reviewed by N on December 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.