test

'FAKE' साबित हुई सोनम कपूर की मां बनने की खबर, लूज टॉप पहनने की वजह से हुई गलतफहमी

नई दिल्ली। सेल्फ आइसोलेशन में अपने पति संग रह रही एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) अपने बेबी बंप को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, सोनम के पति आनंद आहूजा ( Anand Ahuja ) ने अपने इंस्टाग्राम पर खिड़की पर खड़ी सोनम की एक तस्वीर को शेयर किया था। तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है मानो सोनम कपूर मां बनने वाली है। तस्वीरों में उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है। सोनम की मां बनने की खबरें आग की तरह इंटरनेट पर फैल गई है। लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है।

sonam.jpg

दरअसल, सोनम कपूर की मां बनने वाली खबरें बिल्कुल झूठी है। जी हां, आप देख सकते हैं कि जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उसमें सोनम कपूर ने एक लूज वाइट टॉप पहना है। बस इसे देख लोगों को ऐसा लग रहा है कि सोनम जल्द ही गुड न्यूज़ देने वाली है। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अभिनेत्रियों की फेक मां बनने की खबरें सामने आई हों। इससे पहले भी कई ऐसी फेक खबरें सामने आ चुकी हैं।

Sonam Kapoor

बता दें एक्टर अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) की लाड़ली सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bansali ) की फिल्म संविरयां ( Sawariya ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोनम की फिल्म नीरजा ( Neerja ) सिनेमाघरों में सुपरहिट हुई थी। बता दें उन्हें लॉस्ट बार फिल्म द जोया फैक्टर में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dmC7NW
'FAKE' साबित हुई सोनम कपूर की मां बनने की खबर, लूज टॉप पहनने की वजह से हुई गलतफहमी 'FAKE' साबित हुई सोनम कपूर की मां बनने की खबर, लूज टॉप पहनने की वजह से हुई गलतफहमी Reviewed by N on March 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.