test

अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत जल्द शुरू करेंगे अपनी अनटाइटलड फिल्म की शूटिंग

अभिनेता अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) और रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) लंबे समय बाद अपनी अनटाइटलड रोमांटिक ड्रामा-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग सोमवार से शुरू करेंगे। इस फिल्म में अर्जुन और रकुल पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी (Nikhil Advani )ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा,'फिल्म के निर्देशक काशवी, जॉन अब्राहम, भूषण जी और मेरी टीम दिन-रात स्टार्स की सुरक्षा और सहज महसूस कराने में लगे हुए हैं। हम राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। यह पूरी कास्ट के साथ करीब 10 दिन का शूट है। इसके बाद केवल 4 दिन का शेड्यूल बचेगा, जिसे हम बारिश के बाद सितंबर के अंत में शूट करेंगे।'

ये सितारें भी फिल्म में
अर्जुन, रकुल प्रीत के अलावा नीना गुप्ता, दिव्या सेठ और कंवलजीत सिंह जैसे सितारे भी इस शेड्यूल का हिस्सा हैं। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कहा, 'यह देखकर उत्साह बढ़ता है कि सभी क्रू मेंबर्स और स्टार्स काम में वापसी कर रहे हैं। सेट पर सुरक्षा के सभी इंतजामों का ध्यान रखा जाएगा। उम्मीद है कि सब कुछ प्लान के मुताबिक होगा।'

जानिए क्या बोले जॉन-
जॉन अब्राहम ने कहा,'Emmay एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज और जेए एंटरटेनमेंट को एक साथ आने का मकसद नए टैलेंट और क्यूरेटेड स्क्रिप्ट्स को पर्दे पर लाना है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए इंतजार किया है कि यूनिट पूरी तरह से सुरक्षित हो और हम शूटिंग फिर से शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।' बता दें कि फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ। फिल्म को भूषण कुमार,दिव्या खोसला कुमार, निखिल आडवाणी और जॉन अब्राहम समेत कई लोग प्रोड्यूस कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hf7oDX
अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत जल्द शुरू करेंगे अपनी अनटाइटलड फिल्म की शूटिंग अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत जल्द शुरू करेंगे अपनी अनटाइटलड फिल्म की शूटिंग Reviewed by N on August 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.