test

Madhuri Dixit ने बनाए कई तरह के पकवान, बताया कहां से सीखी थी कुकिंग, लॉकडाउन में आई काम

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) इन दिनों अभिनय की दुनिया से दूर घर पर रहकर परिवार के साथ समय व्यतीत कर रही हैं। लेकिन घर पर रहने के दौरान भी वो फैंस के साथ जुड़ी रहती है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit On Social Media) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके वीडियो और पिक्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते है। जिसमें कभी वो (Madhuri Dixit dance) डांस करते नजर आती है तो कभी बच्चों को तबला के साथ डांस करना सिखाती हैं। अबी हाल ही में माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर #AskMD नाम के सेशन की शुरुआत की है जिसमें वो फैंस को लॉकडाउन में बीताए दिनों के बारे में बता रही हैं। माधुरी ने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो फैंस के बीच वायरल हो रही है।

लॉकडाउन में माधुरी ने फैंस के लिए रखी थी फ्री डांस पाठशाला

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान माधुरी ने लोगों को तनाव मुक्त रखने के लिए फ्री डांस पाठशाला उपलब्ध कराने क बात कही थी। उन्होंने कहा था कि डांस के सहारे मैं लोगों के बीच खुशियां बांटना चाहती हूं इस कैंपेन में माधुरी का बॉलीवुड के कुछ बड़े कोरियोग्राफर्स ने साथ दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/323UX7O
Madhuri Dixit ने बनाए कई तरह के पकवान, बताया कहां से सीखी थी कुकिंग, लॉकडाउन में आई काम Madhuri Dixit ने बनाए कई तरह के पकवान, बताया कहां से सीखी थी कुकिंग, लॉकडाउन में आई काम Reviewed by N on August 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.