test

सुप्रीम कोर्ट ने Sushant Singh Rajput केस में दी CBI जांच को मंजूरी, Rhea Chakraborty के वकील ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत ( Sushant Singh Rajput ) के लिए महीनों से चल रही सीबीआई मांग की लड़ाई पर आखिरकार बीते दिन फैसला हो ही गया। 19 अगस्त की सुबह सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court has approved the CBI investigation ) ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में सीबीआई जांच करने का आदेश दिया। जिसके बाद से अभिनेता का परिवार ( Sushant Family And Fans ) और उनके चाहने वाले काफी खुश हैं। वहीं इस फैसले के बाद से महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government and Mumbai Police ) और मुंबई पुलिस को जोरदार झटका लगा है। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस दोनों ही सुशांत केस को सुसाइड बता कर बंद करा देना चाहती थी। वहीं दूसरी ओर रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty Lawyer ) का वकील का भी सीबीआई जांच को मंजूरी मिलने पर बयान सामने आया है।

 

जस्टिस हषिकेश रॉय ( Justice Hrishikesh Roy ) ने सुशांत केस में सीबीआई जांच ( Sushant's suicide case CBI Investigation ) के लिए मंजूरी दी है। वहीं रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ( Satish Manishinde ) ने सीबीआई जांच के लिए आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "सुप्रीम कोर्ट ने मामले के तथ्यों, परिस्थितियों और मुंबई पुलिस द्वारा की गई जांच देखने के बाद यह वांधित न्याय होगा।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि "रिया चक्रवर्ती ने भी खुद सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने दोनों राज्यों के बीच हो रही राजनीति के बारें में भी बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि अदालत ने सीबीआई जांच को एक्ट 142 के अंतर्गत ट्रांसफर किया है।" उन्होंने रिया की तरफ से पक्ष रखते हुए कहा कि "रिया भारत के संविधान के अनुरूप सीबीआई जांच का सामना करेगी। जैसा कि उन्होंने पहले मुंभई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ किया था। रिया का कहना है कि सच्चाई वहीं रहेगी, चाहे जो भी एजेंसी इस मामले की जांच कर लें।"

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस (Supreme Court has ordered Mumbai Police to help CBI) को भी मदद करने का आदेश दिया है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार के वकील ने केस में चुनौती देने की परमिशन भी मांगी है। जिस पर न्यायाधीश ने आदेशित जांच होने की बात कही। बता दें यह चौथी और आखिरी सुनवाई थी। बिहार मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच के लिए Bihar Chief Minister had recommended for a CBI inquiry. ) सिफारिश की थी। जिसके बाद 5 अगस्त को पहली सुनवाई कर बताया था उन्होंने बिहार सरकार की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। जिस पर 7 अगस्त को दूसरी सुनवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के तर्क भी सुने थे। तीसरी सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला सुना दिया।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gf6mH5
सुप्रीम कोर्ट ने Sushant Singh Rajput केस में दी CBI जांच को मंजूरी, Rhea Chakraborty के वकील ने दी प्रतिक्रिया सुप्रीम कोर्ट ने Sushant Singh Rajput केस में दी CBI जांच को मंजूरी, Rhea Chakraborty के वकील ने दी प्रतिक्रिया Reviewed by N on August 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.