test

अब दिल्ली में टैक्स फ्री हुई 'सांड की आंख', तापसी ने ऐसे जताई खुशी

एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' अब राजधानी दिल्ली में टैक्स फ्री हो गई है। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट लिखा,'दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 'सांड की आंख' को टैक्स फ्री स्टेटस दिया है। एक सपने की ताकत, सामाजिक सांस्कृतिक बंधनों के बावजूद उसे पूरा करने की ललक क्या होती है। फिल्म का यह संदेश हर उम्र, जेंडर और परिदृश्य के लोगों तक पहुंचना चाहिए।'

[MORE_ADVERTISE1] saand ki aankh [MORE_ADVERTISE2]

अब दिल्ली में टैक्स फ्री हो जाने से मेकर्स के साथ-साथ फैन्स भी काफी खुश हैं। तापसी ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। फिल्म 'सांड की आंख' देश की सबसे पुराने निशानेबाजों प्रकाशी तोमर व चंद्रो तोमर पर आधारित है। फिल्म को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी टैक्स फ्री घोषित किया गया।

[MORE_ADVERTISE3]

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन वाली फिल्म जियो मामी 21वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में समापन फिल्म के तौर पर प्रस्तुत किया गया। हीरानंदानी ने कहा, 'यह ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं' मुझे फिल्म पर गर्व है और इस रिस्पांस के लिए आभारी हूं, जो हमें इंडस्ट्री और फिल्म बिरादरी से मिल रहा है।

 saand ki aankh

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2pUKps2
अब दिल्ली में टैक्स फ्री हुई 'सांड की आंख', तापसी ने ऐसे जताई खुशी अब दिल्ली में टैक्स फ्री हुई 'सांड की आंख', तापसी ने ऐसे जताई खुशी Reviewed by N on October 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.