अब शादी, बर्थडे और मुंडन में परफॉर्म के लिए आप भी बुला सकते हैं रणवीर को, ऐसे करें बुकिंग

test

रणवीर सिंह कई बार सोशल मीडिया पर कुछ फनी पोस्ट कर देते हैं। ऐसा ही उनका एक पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शादी का सीजन आ चुका है। मनोरंजन के लिए जरूर बुलाएं। इवेंट्स, शादी, जन्मदिन पार्टी और मुंडन के लिए उपलब्ध हूं।' फोटो में रणवीर सिंह ब्लू शेरवानी में नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस पोस्ट पर दीपिका ने बड़ा मजेदार कमेंट किया। दीपिका के अलावा कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी एक्टर की इस पोस्ट पर कमेंट किए हैं।

 

[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]

दीपिका ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बुकिंग के लिए दीपिका पादुकोण से संपर्क करें।' वहीं एकता कपूर ने कमेंट किया, 'दूल्हा चाहिए, कौन है आपकी मैनेजर? हम संपर्क करेंगे।' रणवीर के दोस्त अर्जुन कपूर ने भी कमेंट किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर इन दिनों '83' की तैयारी में लगे हुए हैं। हालांकि, फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसकी खुशी में रणवीर और दीपिका ने '83' की टीम के साथ पार्टी भी की थी।

 

[MORE_ADVERTISE3]अब शादी, बर्थडे और मुंडन में परफॉर्म के लिए आप भी बुला सकते हैं रणवीर को, ऐसे करें बुकिंग

खास बात यह है कि शादी के बाद पहली बार रणवीर और दीपिका इस फिल्म में साथ नजर आएंगे। '83' में रणवीर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभाएंगे। वहीं दीपिका उनकी पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्टर जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' में भी नजर आने वाले हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Wv9whw
अब शादी, बर्थडे और मुंडन में परफॉर्म के लिए आप भी बुला सकते हैं रणवीर को, ऐसे करें बुकिंग अब शादी, बर्थडे और मुंडन में परफॉर्म के लिए आप भी बुला सकते हैं रणवीर को, ऐसे करें बुकिंग Reviewed by N on October 31, 2019 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.