नई दिल्ली: सोना मोहपात्रा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी बेबाकी से बोलने के अंदाज को कौन नहीं जानता। लेकिन सोना मोहपात्रा ने पिछले साल मीटू के तहत अनु मलिक पर शोषण का आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी थी। इस दौरान अनु मलिक इंडियन आइडल सीजन 10 को जज कर रहे थे, लेकिन सोना मोहपात्रा के आरोपों के बाद उन्हें वो शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था। हालांकि एक बार फिर अनु मलिक इंडियन आइडल सीजन 11 को जज कर रहे हैं।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]I saw #AnuMalik back on #IndianIdol
— Adi Patil (@_adipatil) October 29, 2019
Seems like all the men who were outed during #MeToo last year are back in business. Of course they have been acquitted of their charges by committees led by their well wishers. All the courage mustered by women going down the drain.
अनु मलिक की वापसी पर ही एक बार मीटू का मामला सामने आ रहा है । दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने सोना मोहापात्रा को टैग करते हुए पूछा- मैंने देखा कि अनु मलिक इंडियन आइडल में वापस लौट आए हैं। पिछले साल #MeToo के दौरान बाहर किए गए सभी पुरुष अब व्यवसाय में वापस आ रहे हैं। वे अपने शुभचिंतकों के नेतृत्व वाली समितियों द्वारा आरोपों से बरी हो गए हैं। सभी महिलाओं की हिम्मत बेकार हो गई है।
[MORE_ADVERTISE3]Sonu Nigam championed the cause of Anu Malik publicly & his right to be earning millions on nationalTV while saying he’s his mothers son etc to justify his understanding of @IndiaMeToo . Had called Ram Sampath to ‘keep me in check’ while calling me a ‘terrorist’.Must be happy now https://t.co/6dPdbU8zQg
— ShutUpSona (@sonamohapatra) October 30, 2019
इसी ट्वीट का जवाब सोना मोहपात्रा दिया, जिसमें उन्होंने सोनू निगम पर इल्जाम लगाए हैं। सोना ने लिखा- सोनू निगम ने अनु मलिक का साथ पब्लिक में देने में महारत हासिल कर ली है। उन्होंने(सोनू निमम) कहा उन्हें(अनु मलिक) नेशनल टीवी पर लाखों कमाने का अधिकार है। उन्हें अपनी मां का बेटा बताया था। साथ ही कहा था कि वह मीटू मूवमेंट को समझते हैं। सोनू ने मेरे पति राम संपत को भी फोन कर मुझे रोक कर रखने को कहा था। मुझे आतंकवादी कहा था। अब वह खुश होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PEBA0u
No comments: