नई दिल्ली। कई दिनों तक चले राजनीतिक दांव पेच के बाद आखिरकार महाराष्ट्र को अपना मुख्यमंत्री मिल ही गया है। एनसीपी (NCP)और कांग्रेस(Congress) के साथ मिलकर हुआ शिवसेना(Shiv Sena) के साथ गठबंधन ने उद्धव ठाकरे को इस राज्य का मुख्यमंत्री बनाया । ये राज्य हमारे देश के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहीं पर देश की आर्थिक राजधानी यानि मुंबई मौजूद है और मुंबई में बॉलीवुड जैसी फिल्म इंडस्ट्री भी देश-विदेश की पहचान है।
शिवसेना के साथ बॉलीवुड सितारों का संबध कैसा रहा है । यह बात तो हर कोई जानता है लेकिन फर भी जानकारी के लिए बता दें, कि फिल्म के कई सितारों को शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे ने बनाया है उनकी कई मौकों पर मदद की है। इन सितारों में सिर्फ अमिताभ बच्चन का नाम ही नही बल्कि संजय दत्त भी शामिल है। लेकिन कही कहीं हलात ये भी आए थे कि खुद फिल्मों के खिलाफ शिवसेना ने प्रदर्शन भी किए हैं। आइये जानते हैं शिवसेना और बॉलीवुड के प्यार और दुश्मनी के रिश्तों के बारे में ..
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)
माना जाता है कि जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म कुली के दौरान बुरी तरह जख्मी हुए थे तब खुद बाला साहेब ठाकरे बिग बी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अपने एक कार्टून में यमराज की हार लिखी थी। अमिताभ ने बताया था कि बाला साहेब का मानना था कि मैं यमराज को हराने में कामयाब रहूंगा और ऐसा हुआ भी। इसके बाद अमिताभ का नाम बोफोर्स कांड में आया था तब बाला साहेब ठाकरे ने अमिताभ से पूछा था कि आप मुझे सच बताओ, क्या इस स्कैम में आपका भी हाथ है? अमिताभ के मना करने पर बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि अब तुम्हें फिक्र करने की जरुरत नहीं है। इसके अलावा ठाकरे साहब जया बच्चन को अपनी बहू मानते थे।
शाहरुख खान(Shahrukh Khan)
साल 2010 में आई फिल्म माई नेम इज खान की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर शिवसेना ने प्रदर्शन किए थे। उनका विरोध करने के लिये इसलिये खड़े होना पड़ा था क्योंकि शाहरुख(Shahrukh Khan) ने आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को खेलाने की वकालत की थी। इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम में सिक्योरिटी के उन्होनें काफी अभद्र व्यवहार भी किया था जिसकी राज ठाकरे ने शाहरुख की आलोचना की थी। हालांकि कुछ समय के बाद शाहरुख और बाला साहब ठाकरे के रिश्ते मधुर बन गए।
दिलीप कुमार, देव आनंद और राजेश खन्ना
सेना सुप्रीमो बाला साहेब को बीयर और सिगार का काफी शौक था और उनका साथ देने के लिए अक्सर दिलीप कुमार, देव आनंद और राजेश खन्ना जैसे सितारे पहुंचा करते थे। दिलीप कुमार और बाला साहेब की काफी अच्छी दोस्ती थी और ठाकरे ने दिलीप की एक फिल्म को रिलीज कराने में मदद की थी, जिसके खिलाफ कई प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद से दिलीप कुमार और बाला साहेब की दोस्ती मजबूत हुई थी।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar)
बाला साहेब ठाकरे को लता जी अपने पिता के समान मानती थीं मंगेशकर ने बाला साहेब की तबीयत खराब होने के चलते अपनी म्यूजिक कंपनी का फंक्शन भी रोक दिया था। और जब बाला साहेब इस दुनियां से चले गए तब उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र आज अनाथ हो गया है।
सलमान खान
जहां बाल ठाकरे के इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारो को साथ अच्छे संबंध थे तो वहीं कुछ सितारो के साथ उनका काफी मनमुटाव भी था जिनमें सलमान खान का नाम पहले आता है। क्योकि सलमान ने मुंबई ब्लास्ट्स में जब टाइगर मेमन को सजा दी गई थी तो उन्होनें इसका विरोध करते हुए कहा था कि यह सजा उसके भाई याकूब मेमन को नहीं मिलनी चाहिए और इसके अलावा उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के आर्टिस्ट्स को सरकार वीजा देती हैं और सलमान बॉलीवुड में पाक आर्टिस्ट्स के बैन के खिलाफ थे। तब सलमान खान पर बरसते हुए राज ने कहा था कि सलमान एक बददिमाग आदमी हैं और उन्हें सिर्फ फिल्मों के सेट पर ही बोलना चाहिए, उससे बाहर नहीं. उन्होंने कहा था कि सलीम खान जैसे काबिल आर्टिस्ट के बेटे होने के बाद भी सलमान खान बेबुनियाद बयान दे रहे हैं।
संजय दत्त
साल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों और दंगों के बाद जब संजय दत्त इस केस में फसे हुए पाए गए ,तब अपने बेटे को इस केस से बचाने के लिए सुनील दत्त ने बाल ठाकरे से अपने बेटे के लिए मदद मांगी थी।
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा
बाला साहेब ठाकरे का वर्चस्व ऐसा था कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने खुद उनकी पर्सनैलिटी और लाइफ के इर्द-गिर्द तीन फिल्में रच डाली थीं। फिल्म 'सरकार' में सुभाष नागरे के कैरेक्टर को रामू ने रचा था, जो काफी हद तक बाल ठाकरे से मिलता-जुलता था। इस फिल्म में सुभाष नागरे की भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाई थी. राम गोपाल वर्मा ने इसके अलावा ये भी बताया था कि जब बाला साहेब ने फिल्म सरकार देखी थी तो उन्होंने बेहद गर्मजोशी से रामू को गले लगा लिया था
इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों को शिवसेना पार्टी ने काफी आपत्ति भी जताई। मणिरत्नम की फिल्म बॉम्बे, मुंबई में हुए दंगों पर आधारित थी जिसे बाला साहब ठाकरे ने रिलीज से पहले सेंसर कराया था। इसके बाद दीपा मेहता की फिल्म फायर को लेकर जिस पर शिवसेना ने आरोप लगाया था कि ये फिल्म भारत के कल्चर को प्रदूषित करती है। वेकअप सिड में मुंबई को बॉम्बे बोलने पर और ए दिल है मुश्किल और रईस जैसी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर भी राज ठाकरे की पार्टी ने काफी हंगामा किया था, जिसके चलते इन फिल्मों के प्रोड्यूसर करण जौहर ने पब्लिकली माफी भी मांगनी पड़ी थी।
रजनीकांत हो या माइकल जैक्सन, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से लेकर विदेशी सुपरस्टार्स भी बाला साहेब के रुतबे के कायल रहे। मुंबई में होने पर मातोश्री में उनके घर पर कई सितारे पहुंचते रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35Lvkc9
No comments: