test

अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर बोली कंगना, कहा- माता- पिता को सबक नहीं सिखाना चाहती थी, मैंने तो...

मेरा गुस्सा हमेशा कुछ बेहतर करने की चाह जगाता है, शायद यही वजह है कि अब मैं गुस्सा ही उस काम को सफलता पूर्वक करने की चाह में करती हूं। यह कहना है बॅालीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) का, जिन्होंने हाल ही एक इवेंट में शिरकत की और अपने कॅरियर को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि उन्हें पैसों से सपनों में इनवेस्ट करना अच्छा लगता है। वह दुनियाभर में भारतीयों को लेकर जो सोच बनी हैं उसे बदलना चाहती हैं।

 

अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर बोली कंगना, कहा- अपने माता- पिता को सबक नहीं सिखाना चाहती थी, मैंने तो...

मेरे अंदर आज भी एक बच्चा छिपा है

एक्ट्रेस ने बताया कि गुस्सा करना मेरे बहुत काम आता है। उस दौरान मैं जो भी करती हूं वो चीज काम करती है। यह मेरे कॅरियर, मेरी टीम और मेरे लिए बेहतर चीज है। जैसा की मैंने कहा जब शुरुआती दिनों में मैंने घर छोड़ा तो वह इसलिए नहीं था कि मैं अपने माता- पिता को सबक सिखाना चाहती थी, मैंने अपने लिए कुछ सोच रखा था, पूरी प्लानिंग कर रखी थी। मैं आज उन सभी पुरानी रीतियों के खिलाफ बोलने की हिम्मत रखती हूं जो व्यक्ति को नीचे गिराती है और उसे नुकसान पहुंचाती है। मेरे अंदर आज भी एक बच्चा छिपा है जो लॅाजिक के बगैर सोचता है, और सिर्फ अच्छा करने की चाह रखता है।

मैं अपने सपनों में इनवेस्ट करती हूं

कंगना का मानना है कि वह गलत को गलत कहने में कभी नहीं झिझकती। कई बार उनकी फिल्म अच्छे बॅाक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद भी फ्लॅाप करार कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है मैं अपने पैसों के बारे में नहीं सोचती, लेकिन उन्हें नहीं पता की मैं कितना आगे का सोचती हूं। मैं अपने सपनों में इनवेस्ट करती हूं। मुझे पैसे को बंद अलमारी में रखना पसंद नहीं। जिनसे मैं प्यार करती हूं, उनपर खर्चा करती हूं। भगवान हमेशा मेरे साथ रहे हैं। यही कारण हैं कि मैंने बहुत जरूरतमंद लोगों की मदद की है।

अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर बोली कंगना, कहा- अपने माता- पिता को सबक नहीं सिखाना चाहती थी, मैंने तो...

भारतीयों को लेकर दुनिया में गलत सोच

एक्ट्रेस बताती हैं कि हम भारतीयों को लेकर दुनिया में बहुत गलत सोच स्थापित की गई है जिसे बदलने की जरूरत है। इंडियन शब्द से लोग गरीबी, कुपोषण जैसे नाकारात्मक भावना उत्पन्न कर लेते हैं। लेकिन हम औरों से कई ज्यादा बेहतर हैं, बस यह बात समझने की जरूरत है।

सोशल मीडिया पर 7-8 घंटे एक्टिव

कंगना ने बताती हैं कि मेरा सोशल मीडिया पर एक और अकाउंट है, लेकिन उससे मैं लोगों का स्टॅाक नहीं करती। जब मैं काम से फ्री हो जाती हूं तो 7-8 घंटे एक्टिव रहती हूं। अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'पंगा' ( panga ) में नजर आएंगी। इसके अलावा इन दिनों वह तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता ( Jayalalitha ) की बायोपिक ( jayalalitha biopic ) की तैयारियों में जुटी हुई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XYqQfB
अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर बोली कंगना, कहा- माता- पिता को सबक नहीं सिखाना चाहती थी, मैंने तो... अपने स्ट्रगल के दिनों को लेकर बोली कंगना, कहा- माता- पिता को सबक नहीं सिखाना चाहती थी, मैंने तो... Reviewed by N on November 29, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.