नई दिल्ली। बॉलिवुड अभिनेत्रियां जहां अपने फिल्मों में एक खास किरदार के कारण पहचानी जाती है तो वही ये रियल लाइफ में भी ऐसा कर जाती है कि लोगों के लिये उदाहरण बन जाती है। ऐसा ही एक रूप देखने को मिला , भूटान में । जहां एक शख्स नें ऐसा कमाल कर दिखाया जिसका वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपने आप को रोक नही पाई। दरअसल इस शख्स ने जो शानदार नक्काशी की है वो अपने हाथों द से नहीं, बल्कि पैरों की मदद से लकड़ियों पर की है। लकड़ियों पर की गई यह नक्काशी इतनी शानदार थी कि कोई भी इसे देखकर दंग रह जाएगा। भूटान के पेमा (Pema) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पेमा के बारे में काफी बातें बताई हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने पेमा नाम के इस कलाकार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पेमा (Pema), एक कलाकार जो अपने पैरों से काम करता है और लकड़ियों पर शानदार नक्काशी करते हैं। यह जल्द ही एक प्रदर्शनी के लिए युरोप भी जाने वाले हैं।
भूटान में जब मैं उनके इऩ कामों को देख रही थी तो एक चीज ने मुझे सबसे ज्यादा हैरान किया, वो यह कि इन्होंने सेरिब्रल पैल्सि हावी नहीं होने दिया बल्कि अपनी दुनिया का और भी विस्तार किया. इस रवैये ने मुझे काफी प्रेरित किया, जब मैंने कैमरा निकाला तो उनकी मुस्कुराहट ने मुझे कृतज्ञता और विश्वास के साथ रोशन कर दिया। पेमा, भगवान आपको आशीर्वाद दें।" पेमा का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, साथ ही वह उनकी इस प्रतिभा की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों फिल्म 'शकुंतला देवी' की तैयारियों में लगी हुई हैं। जिसमें वो शकुंतला देवी का किरदार निभाएगीं। उनकी इस फिल्म को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है, जो अगले साल 8 मार्च को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37SMerl
No comments: