test

66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 में इन मशहूर हस्तियों ने जीता खिताब, अक्षय से लेकर आयुष्मान लिस्ट में शामिल

आज दिल्ली के विज्ञान भवन में 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 ( 66th National Film Awards 2019 )का आयोजन हुआ। इस खास मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अवॅार्ड विनर्स को सम्मानित किया। इस दौरान बॅालीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) को दादा साहेब फाल्के, आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) को फिल्म 'अंधाधुन' और विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए बेस्ट एक्टर, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' (Mahanati) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और सुरेखा सीकरी को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। इनके अलावा अन्य कैटेगिरीज में कई मशहूर हस्तियों को सम्मानित किया गया। तो आइए देखते हैं अवॅार्ड की पूरी लिस्ट...

बेस्ट हिंदी फिल्म- अंधाधुन

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- 'बधाई हो'

सोशल इश्यू बेस्ड बेस्ट मूवी- 'पैडमैन'

बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल (उरी)

बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- शिवानंद किरकिरे (चुंबक)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी (फिल्म: 'बधाई हो')

 

66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 में इन मशहूर हस्तियों ने जीता खिताब, अक्षय से लेकर आयुष्मान लिस्ट में शामिल

बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट डेब्यू डायेक्टर- सुधाकर रेड्डी यकंती, फिल्म नाल (मराठी)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (फिल्म: 'पद्मावत')

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- बिंदू मालिनी

बेस्ट सॉन्ग- बिंते दिल (पद्मावत)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली (फिल्म: 'पद्मावत')

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सास्वत सचदेवा (उरी)

बेस्ट साउंड डिजाइन- बिश्वदीप दीपक (फिल्म: 'उरी')

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- ब्ले जानी और अनंत विजय

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू- ताला ते कूंजी- शिल्पी गुलाटी

बेस्ट एनवायरन्मेंटल फिल्म- द वर्ल्ड्स मोस्ट फेमस टाइगर- सुबिया नालामुथु

बेस्ट प्रमोशनल फिल्म- रीडिस्कवरिंग जाजम- अविशान मौर्य और कृति गुप्ता

बेस्ट प्रमोशनल फिल्म- रीडिस्कवरिंग जाजम- अविशान मौर्य और कृति गुप्ता

बेस्ट आर्ट्स ऐंड कल्चरल फिल्म- बुनकर: द लास्ट ऑफ द वाराणसी वीवर्स- सत्यप्रकाश उपाध्याय

बेस्ट डेब्यू नॉन-फीचर फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- फलूदा- साग्निक चटर्जी

बेस्ट नॉन-फीचर फलिम (शेयर्ड)- सन राइज - विभा बख्शी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EN5Yz0
66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 में इन मशहूर हस्तियों ने जीता खिताब, अक्षय से लेकर आयुष्मान लिस्ट में शामिल 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 में इन मशहूर हस्तियों ने जीता खिताब, अक्षय से लेकर आयुष्मान लिस्ट में शामिल Reviewed by N on December 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.