test

Birthday Special: गोविंदा की इन गलतियाों ने उन्हें बना दिया था हीरो नंबर 1 से 'जीरो!

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा(Govinda) आज 56 साल के हो गए हैं। 80-90 के दौर में जिस समय गोविंदा एक सुपरस्टार की साढ़ियों को चढ़ते हुए सफळता की बुलंदियों को छू रहे थे तभी अचानक उन्होनें ऐसी गल्ती कर जाली जो उनके लिये सुसीबत बन गई। कॉमेडी, डांस और एक्टिंग के कम्पलीट पैकेज, गोविंदा की किस्मत ने ऐसी पल्टी मारी कि फिल्मों से उनकी मौजूदगी ही खत्म होने लगी। जिसके बाद से उन्हें कई तरह की आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। आज हम उनके जन्मदिन पर उनकी जिंदी से जुड़ी कुछ बातें आपको बता रहे है..
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा(Govinda) फिल्म इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन इनके सुपरस्टार रहने का जो दौर था वो वो काफी कम समय तक के लिये बना रहा। यूं समझ लीजिए कि वे सुपरस्टार बनें तो मगर अपने इस स्टारडम को ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रख पाए। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण था गोविंदा का गलत डिसीजन जो उनके लिए भारी पड गया।

govinda-2.jpg

55 की उम्र में भी लीड रोल की डिमांड-
गोविंदा की अगर बात की जाए तो उनके लिए हमेशा से सपोर्टिग रोल प्ले करना एक इश्यू रहा है, भले ही कुछ फिल्मों में उन्होंने सहकलाकार की भूमिका निभाई हो मगर वे 56 साल की उम्र में भी लीड एक्टर बनने की कोशिश में लगे रहते हैं जबकि अनिल कपूर और संजय दत्त जैसे उनके साथी कलाकार सपोर्टिग रोल कर के आज भी सक्सेसफुल हैं इसलिये आज के समय में गोविंदा के पास कोई भी सुपरहिट मूवी नहीं है।

govinda_1576877659.jpeg

राजनीति-करियर के बीच में गोविंदा का राजनीति के क्षेत्र में उतरना
बॉलीवुड के बाद उन्होनें राजनीति में भी पैर जमाने की कोशिश की । उन्होनें कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा और जीते भी मगर इसके बाद उनका फिल्मी सफर जैसे कहीं थम सा गया, उन्होंने फिल्मों में वापसी तो की मगर गोविंदा का वो पुराना जादू कहीं गायब हो गया।

devid-govinda_1.jpg

डेविड धवन से रिश्ता खराब-
बॉलीवुड इंडस्ट्री में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी श्रेष्ठ एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी के नाम से पहचाने जाने लगी। मगर डेविड धवन के साथ भी उनका ईगो हमेशा आगे रहा। जिसके चलते गोविंदा का मनमुटाव हो गया। बता दें कि दोनों ने साथ में करीब 20 फिल्में की जिसमें शोला और शबनम, कुली नंबर 1 और हीरो नंबर 1 जैसी फिल्में शामिल हैं।

salman-govinda--1280x720.jpg

सलमान खान से मनमुटाव
एक समय ऐसा था जब गोविंदा और सलमान खान की दोस्ती की मिसाल बॉलीवुड में छाई रहती थी। लेकिन इनके बीच भी अचानक हुआ मनमुटाव हर किसी को हैरान कर गया। ऐसा माना जाता है कि सलमान खान ने गोविंदा से इस बात का वादा किया था कि वो उनकी बेटी को वे दबंग फिल्म में ब्रेक देंगे लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद गोविंदा संग उनकी दोस्ती में दरार आ गई। मामला चाहें जो भी हो मगर इसकी भरपाई गोविंदा को ही उठानी पड़ी। पहला वे सलमान के साथ साझेदारी में पार्टनर जैसे जबरदस्त कॉमेडी फिल्म नहीं बना पाए दूसरा सलमान से पंगा लेने के बाद भाई के फैंस के दिल में भी गोविंदा के लिए पहले जैसा प्यार नहीं रह पाया।

स्टारडम का बुखार-
अक्सर देखा जाता है कि बॉलीवुड में अचानक मिल रही शान शौकत के बाद सेलेब्रिटी स्टारडम के फेर में पड़ जाते हैं, कुछ सेलेब्रिटी तो खुद को इस मायाजाल से बाहर निकाल ले जाते हैं तो कुछ उस चकाचौंध से दूर नहीं रख पाते। ऐसा ही कुछ हुआ गोविंदा के साथ। उन्होनें भी अपनी मेहनत के दम पर खूब नाम कमाया मगर एक वक़्त ऐसा आया जब उनके लिए अपना स्टारडम संभालना मुश्किल हो गया। जब गोविंदा को वक़्त की मांग के हिसाब से खुद को ढालने की ज़रूरत थी तब उन्होंने इस पर गौर नहीं किया और धीरे धीरे उनका स्टारडम भी कहीं पीछे छूट गया।

फिटनेस को किया इग्नोर-
आज जहां गोविंदा के समय के एक्टर जैसे कि अनिल कपूर, संजय दत्त, सनी देओल और अजय देवगन अपनी फिटनेस और फिजीक की वजह से इंडस्ट्री में एक वजूद रखते हैं, वहीं एक समय इन सबसे ज्यादा फॉलोइंग रखने वाले एक्टर गोविंदा इस रेस में कहीं पीछे नज़र आते हैं। अगर गोविंदा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया होता तो शायद वो आज लीड एक्टर के तौर पर नजर भी आ सकते थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35K2IAd
Birthday Special: गोविंदा की इन गलतियाों ने उन्हें बना दिया था हीरो नंबर 1 से 'जीरो! Birthday Special: गोविंदा की इन गलतियाों ने उन्हें बना दिया था हीरो नंबर 1 से 'जीरो! Reviewed by N on December 21, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.