test

'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' ने 'मर्दानी' और 'द बॉडी' को बुरी तरह पछाड़ा, यहां जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हॉलीवुड फिल्म 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' jumanji the next level ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी Rani Mukerji की फिल्म 'मर्दानी 2' Mardaani 2 और इमरान हाशमी Emran Hashmi व ऋषि कपूर Rishi Kapoor की फिल्म 'द बॉडी' The Body को पहले दिन ही पीछे छोड़ दिया है।

 

Jumanji: The Next Level

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' ने पहले दिन 5.05 करोड़ का व्यापार किया है, जबकि 'मर्दानी 2' ने 3.8 करोड़ और 'द बॉडी' ने 0.50 करोड़ का व्यापार किया है।

Jumanji: The Next Level

ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक, करेन गिलान, निक जोनास और ऑक्वाफिना स्टारर फिल्म 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' ने गुरुवार शाम को पेड प्रीव्यू के जरिए 1.15 करोड़ रुपए कमा लिए थे, वहीं शुक्रवार अंत तक उसने 6.2 करोड़ रुपए का व्यापार कर लिया। हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों फिल्में शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेंगी। तीनों ही फिल्में इस शुक्रवार को रिलीज हुई हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38Dwc4Q
'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' ने 'मर्दानी' और 'द बॉडी' को बुरी तरह पछाड़ा, यहां जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 'जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल' ने 'मर्दानी' और 'द बॉडी' को बुरी तरह पछाड़ा, यहां जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Reviewed by N on December 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.