शर्मिला टैगोर ने आठ दिसंबर को अपना 75वां बर्थडे मनाया। इस खास मौके पर शर्मिला पूरे परिवार के साथ जयपुर में थीं और वहीं पर बर्थडे का जश्न मनाया। इस बीच शर्मिला का एक बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। शर्मिला ने यह बयान करीना कपूर ने शो के दौरान दिया। इस दौरान उन्होने अपनी बहू और उनके फेवरिट चाइल्ड को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए है।
शर्मिला से पूछा कि तैमूर, इनाया, सारा और इब्राहिम में से उनका फेवरिट ग्रैंड चाइल्ड कौन है? शर्मिला ने इस सवाल का काफी दिलचस्प जवाब दिया। शर्मिला ने कहा कि उनके सभी नाती-पोते एक-दूसरे से अलग हैं और यह खुशनसीबी है कि उनके दो जवान और दो छोटे बच्चे ग्रैंड चिल्ड्रन के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि वह सारा के सारे इंटरव्यू देखती हैं और उन्हें अपनी पोती पर गर्व है। बच्चों में केवल एक इब्राहिम ही ऐसे हैं जो पूरी तरह पटौदी परिवार के सदस्य जैसे नजर आते हैं। वह काफी लंबे हैं और उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद है।
बता दें, 60-70 के दशक में शर्मिला टैगोर ने एक के बाद एक कई शानदार फिल्में दी थीं। फिल्म 'कश्मीर की कली' ने शर्मिला के कॅरियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। उनका जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था। शर्मिला ने अपने जीवनसाथी के रूप में मशहूर क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान रहे मंसूर अली खान पटौदी को चुना।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tgAzTn
No comments: