अभिनेत्री दीपिका पादुकोण Deepika Padukone ने आगामी फिल्म 'छपाक' Chhapak Movie के ट्रेलर से दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। उनकी यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर मालती Malti की दिल दहला देने वाली कहानी बयां करेगी। फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल Lakshmi Agarwal की रियल लाइफ पर बेस्ड है। कंगना की बहन रंगोली चंदेल Rangoli Chandel के 'छपाक' के ट्रेलर की तारीफ करने के बाद अब ब्रिटिश एक्टिविस्ट कैटी पाइपर British activist Katie Piper ने 'छपाक' का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, मैं दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का ट्रेलर देख रही हूं, इस मैंने 4 से 5 बार देखा है ताकि मैं इसे महसूस कर सकूं, ट्रेलर देखकर मेरी सांसें थम गई हैं।
फिल्म की जानकारी देते हुए कैटी ने लिखा,'फिल्म दिखाती है कि असल में एसिड अटैक सर्वाइव करना क्या होता है, असल जिंदगी की कहानी पर आधारित ये फिल्म मालती की दर्दनाक मेडिकल जर्नी और न्याय के लिए लड़ाई की कहानी बताती है, ये जंग उस अटैकर के खिलाफ है जो मालती का रिजेक्शन बर्दाश्त नहीं कर पाया, मालती का चेहरा हमेशा के लिए खराब हो गया है मगर उसकी आत्मा नहीं।'
कैटी के इंस्टा पोस्ट को दीपिका ने रीपोस्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। दीपिका ने लिखा, 'इसे आगे शेयर करने के लिए धन्यवाद, आशा करती हूं कि हम जल्द ही मिलेंगे।'
गौरतलब है कि कैटी पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने साल 2008 में एसिड से हमला कर दिया था। इससे उनका चेहरा खराब हो गया था साथ ही उनकी एक आंख की रोशनी भी चली गई। अब वह एक सोशल एक्टिविस्ट हैं।
मेघना गुलजार डायरेक्ट फिल्म 'छपाक' अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेस्सी भी मुख्य किरदार में हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PFgnC1
No comments: