बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने कहा कि वह समझती हैं कि कार्यस्थल पर उत्पीड़न बेहद मुश्किल होता है, लेकिन उसके बारे में चुप नहीं रहना चाहिए बल्कि इसे उजागर करना चाहिए। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया।
सनी ने कहा, 'कार्यस्थल पर उत्पीड़न के विषय में बात करना मुश्किल है लेकिन आपको चुप नहीं रहना चाहिए। आप अपने लिए एक सहायक बॉस की तलाश करें।' वीडियो इस बात पर प्रकाश डालता है कि अगर किसी का शोषण करने के लिए पॉवरफुल पद का उपयोग किया जा रहा है, तो ऐसे में चुप नहीं रहकर व्यक्ति को चाहिए कि वह इस बारे में बात करे।
उनकी आगामी वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2' के बाबत उन्होंने संदेश दिया है। यह एक डरावनी कहानी के साथ अंतरंग होने के दौरान सहमति के महत्व पर प्रकाश डालती है। सनी ने सीरीज में पैरानॉर्मल एक्सपर्ट के तौर पर कैमियो किया है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QbBkF3
No comments: