test

अभिनेत्री बनने से पहले ऐसी दिखती थी ये एक्ट्रेस, किसी को नहीं हो रहा यकीन, तस्वीरें धोखा खा जाएंगे

अभिनेत्री समीरा रेड्डी फिल्मों में आई तो किसी को यकीन नहीं था कि वह बतौर एक्ट्रेस पसंद की जाएगी। लेकिन उन्होंने दर्शकों को अपनी एक्टिंग और अदाओं से दीवाना बना दिया। वो ज्यादा लंबे समय तक तो इंडस्ट्री में नहीं टिक पाई और शादी के बाद गायब हो गईं। 14 दिसंबर को समीरा रेड्डी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...!

 

sameera reddy

म्यूजिक वीडियो से शुरू किया कॅरियर
समीरा ने अपने कॅरियर की शुरुआत वर्ष 1997 में गजल गायक पंकज उदास के म्यूजिक वीडियो 'और आहिस्ता' से की थी। उनके अभिनय को खूब पसंद किया। साल 2002 में उन्होंने फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

पिछली बार फिल्म 'चक्रव्यूह' में दिखीं
समीरा ने 'डरना मना है', 'मुसाफिर', 'नो एंट्री', 'टैक्सी नंबर 9211' और 'दे दना दन' सहित कई फिल्में बतौर लीड हीरोइन की। वे पिछली बार वर्ष 2012 में आई फिल्म 'चक्रव्यूह' में नजर आई थीं।

 

sameera reddy

गुपचुप रचाई अक्षय वर्दे से शादी
समीरा ने वर्ष 2014 में गुपचुप बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से सात फेरे लिए। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। समीरा और अक्षय की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई। जब अक्षय ने समीरा को बाइक चलाते देखा तो वो उन्हें दिल दे बैठे।

बच्चों की परवरिश में हैं बिजी
समीरा फिलहाल अपने बच्चों की परवरिश में बिजी हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EiWwmV
अभिनेत्री बनने से पहले ऐसी दिखती थी ये एक्ट्रेस, किसी को नहीं हो रहा यकीन, तस्वीरें धोखा खा जाएंगे अभिनेत्री बनने से पहले ऐसी दिखती थी ये एक्ट्रेस, किसी को नहीं हो रहा यकीन, तस्वीरें धोखा खा जाएंगे Reviewed by N on December 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.