मुंबई में 20 दिसंबर, 1972 को मुंबई में जन्मे सोहेल खान ने एक्टिंग के साथ फिल्म निर्माण में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनके पिता सलीम खान इंडस्ट्री के जाने-माने डायलॉग राइटर और पटकथा लेखक हैं। घर में फिल्मी माहौल होने के कारण बचपन से ही वे इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा रखते थे। उन्होंने कॅरियर की शुरुआत बतौर निर्देशक वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म 'औजार' से की। फिल्म में उनके भाई सलमान खान, संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।
'प्यार किया तो डरना क्या' से मिली पहचान
वर्ष 1998 में उन्होंने सलमान और अरबाज खान को लेकर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' बनाई। यह फिल्म सुपरहिट हुई और वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए। इसी फिल्म में सलमान ने एक गाने 'ओ ओ जाने जाना में' अपनी शर्ट उतारकर अपनी बॉडी दिखाई थी। इसके बाद वे कई फिल्मों में शर्टलेस नजर आ चुके हैं।
वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया से उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। इसके बाद सोहेल ने कई फिल्मों में अभिनय किया लेकिन कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई। इसके बाद वे फिर से फिल्म निर्माण की ओर मुड़ गए और 2005 में 'मैने प्यार क्यू किया' बनाई। कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'पार्टनर' बनाई। यह भी सुपरहिट हुई। सोहेल खान इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म 'राधे' बना रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34J5Cnw
No comments: