संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) की फिल्म 'बैजू बावरा' ( baiju bawra ) से एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgn ) ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। कुछ समय पहले अनाउंस की गई 'बैजू बावरा' में अजय को तानसेन का रोल ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने इस रोल को करने से इनकार कर दिया है।
अजय को लगता है कि इस किरदार के मुकाबले बैजू का किरदार ज्यादा दमदार है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब अजय ने भंसाली की फिल्म को करने से मना किया हो। इससे पहले उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' ( Bajirao Mastani ) से अपना नाम वापस ले लिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय, भंसाली की अन्य फिल्म 'गंगूबाई कठियावाड़ी' ( gangubai kathiawadi ) में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) 'गंगूबाई' के लीड किरदार में हैं। कहा जा रहा है कि इसमें अजय का किरदार एक गैंगस्टर का होगा, जो दयालु और दिलदार होता है। उसे बाद में गंगूबाई से प्यार हो जाता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S4mWkw
No comments: