इन A Grade फिल्मों के B Grade नाम पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...एक में तो कियारा करने वाली हैं काम
बॅालीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नूू ( Taapsee Pannu ) और विक्रांत मैसी ( vikrant messy ) की आगामी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' ( haseen dilruba ) का पहला पोस्टर जारी हो गया है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। पोस्टर में एक लड़की साड़ी पहने खड़ी है, जिसके कदमों के नीचे खून गिरा हुआ है। दूसरी तरफ वहशी नाम की किताब पड़ी है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'मैं भले ही बुरी हूं लेकिन मैं बुरी होने में बहुत अच्छी हूं।' हसीन दिलरुबा की दुनिया में आपका स्वागत है। मैं आप लोगों को उससे जल्द ही मिलवाऊंगी।' यह फिल्म18 सितम्बर, 2020 को रिलीज होगी। खैर, जैसा की पोस्टर में देखा जा सकता है, इस फिल्म का नाम बी-ग्रेड फिल्मों के नाम जैसा है। ऐसी कई और फिल्में हैं जो हैं तो ए- ग्रेड, लेकिन उनके नाम बी- ग्रेड जैसे हैं। तो आइए जानते हैं इन फिल्मों के नाम...
द डर्टी पिक्चर ( the dirty picture )
विद्या बालन ( Vidya Balan ) स्टारर सुपरहिट फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' उनके अबतक के कॅरियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म की कहानी साउथ की बी- ग्रेड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जिंदगी से मेल खाती है। इसमें एक्टर इमरान हाशमी ने भी अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म 2 दिसंबर, 2011 को रिलीज हुई थी।
इंदू की जवानी ( Indoo Ki Jawani )
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आगामी फिल्म 'इंदु की जवानी' (Indoo Ki Jawani) में नजर आएंगी। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिससे बंगाली लेखक-फिल्मकार अबीर सेनगुप्ता हिंदी फिल्म जगत में बतौर निर्देशक आगाज कर रहे हैं। इसमें आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
अनारकली आरावाली ( Anarkali of Ara )
डायरेक्टर अविनाश दास की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' 24 मार्च 2017 में रिलीज हुई थी। इसमें एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) ने लीड किरदार अदा किया है। इसकी कहानी एक नाचने और गाने वाली लड़की की है, जो गांव में परफॅार्म कर घर का खर्चा चलाया करती है।
गुड्डू की गन ( guddu ki gun )
गुड्डू की गन एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है। कोलकाता का रहने वाला गुड्डू भैया (कुणाल खेमू) ( Kunal Khemmu ) वाशिंग पाउडर बेचने का काम करता है। घर-घर घूमता है और उसका ज्यादातर पाला गृहणियों से पड़ता है। अपने चार्म का उपयोग वह वाशिंग पाउडर बेचा करता है और बाथरूम से बेडरूम पहुंचने में उसे देर नहीं लगती।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PuryP0
No comments: