Mardaani 2 Box Office Collection Day 1: रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 2' पहले दिन पड़ी ठंडी, कमाए केवल 2 करोड़
नई दिल्ली: mardaani 2 Box Office Collection Day 1: रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी एक साइको किलर पर आधारित है, जो लड़कियों को अपना निशाना बनाता है। इसके बाद शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) को उसे पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई। दमदार कहानी के बावजूद 'मर्दानी 2' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 8 से 10 प्रतिशत की ही कमाई की है, तो इस हिसाब से फिल्म ने पहले दिन केवल 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी मर्दानी (Mardaani) के पहले पार्ट से ज्यादा दमदार और थ्रिलिंग बताई जा रही है। साथ ही 'मर्दानी 2 (Mardaani 2)' रिलीज से पहले विवादों में फंसी थी। ऐसा कहा गया है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। खैर अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में फिल्म कितनी कमाई करती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EhjVVH
No comments: