test

4 साल बड़ी तलाकशुदा एक्ट्रेस से आशुतोष राणा ने रचाई थी शादी, बहुत ही दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी


नई दिल्ली। आशुतोष राणा (ashutosh rana) को बॉलीवुड में उनकी वर्सटाइल अदाकारी के लिए जाना जाता है। यहीं वजह है हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है। खबर है कि धर्मा प्रोडक्शन (dharma productions) द्वारा निर्मित महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज (prithviraj chauhan) में आशुतोष राणा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन आज हम आपको आशुतोष के फिल्मी करियर की नहीं बल्कि उनके लव लाइफ के बारे में बताएंगे।

फोन कॉल से शुरू हुआ था अफेयर
आशुतोष और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे (ashutosh rana and renuka shahane) की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दोनों की मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। उस समय रेणुका को आशुतोष के बारे में बिल्कुल पता नहीं था। दोनों की बातचीत का सिलसिला फोन कॉल से शुरू हुआ था और हैरानी वाली बात यह है कि पहली बार में ही उन्होंने करीब एक घंटे तक बात की थी। एक इंटरव्यू में रेणुका ने बताया कि डायरेक्टर रवि राय ने दीवाली पार्टी आयोजित की जहां आशुतोष नहीं पहुंच सके। इसके अगले दिन आशुतोष ने वॉयस मेल के जरिए रेणुका को दीवाली की शुभकामनाएं दी थी। तभी से उनकी फोन पर बात शुरू हुई थी

रेणुका की मां को था इस शादी से ऐतराज
फोन पे कई दिनों तक बात करने के बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया। लेकिन रेणुका को आशुतोष से मिलने में बहुत अजीब लग रहा था। उनके मन में अजीब-सी हलचल थी। दोनों धीरे-धीरे अच्छे दोस्त बन गए थे और अपने आगे की जिंदगी का सोच रहे थे। चूंकि रेणुका, आशुतोष से चार साल बड़ी हैं और वो शादीशुदा भी थी। ऐसे में रेणुका को आशुतोष के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ संदेह था। रेणुका की मां को भी उनकी शादी को लेकर ऐतराज था। क्योंकि आशुतोष के परिवार में 12 लोग थे और वे मध्य प्रदेश के छोटे से गांव से थे। मगर रेणुका की पहली शादी टूटने और दोनों के बेहतर तालमेल के चलते उन्होंने लगभग ढाई साल बाद दमोह में शादी कर ली। दोनों के 2 बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/385eshH
4 साल बड़ी तलाकशुदा एक्ट्रेस से आशुतोष राणा ने रचाई थी शादी, बहुत ही दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी 4 साल बड़ी तलाकशुदा एक्ट्रेस से आशुतोष राणा ने रचाई थी शादी, बहुत ही दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी Reviewed by N on January 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.