test

birthday special: बॉलीवुड पर राज करने वाली इस अभिनेत्री को इस वजह से होना पड़ा फिल्मों से दूर

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे आज अपना 45वां वर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। 19 साल की उम्र में ही सोनाली ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत कर दी थी। उनकी पहली फिल्म 'आग' (1994) रिलीज हुई।फिल्मों में कदम रखने से पहले सोनाली ने मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। इसी साल सोनाली की एक और फिल्म 'नाराज' रिलीज हुई।

फिल्म में सबसे बड़ सफलता सोनाली को साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलजले' से मिली थी। इसमें उनके साथ अजय देवगन थे। फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद सोनाली की कई फिल्में सुपरहिट दीं।

फिल्मों से लंबे समय तक काम करने के बाद वो अचानक से गायब हो गई। इसके बाद खबर लगी कि वो कैंसर जैसी बीमारी से जूंझ रही है और कैंसर का इलाज करने के लिए वे न्यूयॉर्क गईं,जहां कुछ महीनों तक उनका इलाज चला।हांलाकि में वो इस लड़ाई को जीत चुकी हैं।

sonal-2.jpg

सोनाली भले ही फिल्मी दुनियां के रंगीन पर्दे से दूर हो चुकी थी लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टीव रहने के कारण वो अपने फैंस के बीच बनी रही। और इसका यही नतीजा हुआ कि फैंस की दुआ से वो कैंसर जैसी भयंकर बीमारी को जीत सकीं।

सोनाली लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वो आखिरी बार साल 2013 में फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में कैमियो रोल में नजर आई थीं। इसके बाद वो बॉलीवुड से दूर हो गईं। कुछ समय पहले सोनाली ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो सेट पर लौट आई हैं। सोनाली ने लिखा था- 'लंबे आराम के बाद सेट पर लौट रही हूं।

कई तरीकों और स्तरों पर आजमाई गई हूं। फिर से काम पर लौट कर अजीब सा एहसास हो रहा है। मेरे पास अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए शब्द ही नहीं है। कैमरे को दोबारा फेस करना एक अलग सा अनुभव है।' जाहिर है सोनाली के फैंस पर्दे पर उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZHYjLW
birthday special: बॉलीवुड पर राज करने वाली इस अभिनेत्री को इस वजह से होना पड़ा फिल्मों से दूर birthday special: बॉलीवुड पर राज करने वाली इस अभिनेत्री को इस वजह से होना पड़ा फिल्मों से दूर Reviewed by N on January 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.