test

जावेद अख्तर ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की तारीफों के बांधे पुल, कही बड़ी बात

नई दिल्ली: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) भारी विवाद के बाद आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। लेकिन क्रिटिक्स ने इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू दिए हैं। वहीं लोगों को भी ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इसी बीच अब मशहूर शायर और बॉलीवुड राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने फिल्म 'छपाक' की जमकर तारीफ की है।

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'छपाक (Chhapaak)' को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है- ' छपाक ऐसी फिल्म है जो मेघना गुलजार ने अपने दिल से बनाई है। आर्ट के मायने मनोरंजन करने से है लेकिन यह सर्कस से एकदम अलग होती है। अच्छी कला आपको एहसास करने, सोचने और ग्रो करने का मौका देती है। 'छपाक' यह सबुकछ करती है।'

deepika_jnu.jpeg

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 19.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रिलीज से पहले से ही फिल्म को Boycott करने का विरोध चल रहा है। बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही बीते मंगलवार की शाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थी। इस दौरान वो घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से मिली और हमले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी दिखीं। इस बीच कन्हैया कुमार, दीपिका के सामने आजादी के नारे लगाते रहे, हालांकि दीपिका ने जेएनयू में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया। हालांकि दस मिनट तक छात्रों के बीच काले कपड़ों में खड़ीं दीपिका ने हाथ हिला कर विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। दीपिका के इस कदम से काफी लोगों का उनका और उनकी फिल्म छपाक का विरोध करना शुरू कर दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30gtvlM
जावेद अख्तर ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की तारीफों के बांधे पुल, कही बड़ी बात जावेद अख्तर ने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की तारीफों के बांधे पुल, कही बड़ी बात Reviewed by N on January 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.