Preity Zinta B’day Spcl: प्रीति ज़िंटा का बचपन रहा बेहद दर्दनाक, उत्तराखंड के ऋषिकेश में रह रही हैं बेटियां

test

नई दिल्ली | बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा 31 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन ( (Preity Zinta Birthday) मना रही हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला में जन्मी प्रीति का बचपन बेहद दर्द भरा रहा। जब वो मात्र 13 साल की थीं तब ही उनके पापा दुर्गानंद जिंटा की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस एक्सीडेंट में उनकी मां को भी गंभीर चोटे आई थीं। जिसके बाद उनका चल पाना काफी मुश्किल था। दो साल बाद प्रीति (Preity Zinta) के सर से मां का साया भी उठ गया। 15 साल की उम्र में ही प्रीति ने बहुत कुछ देख लिया था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, खुद को संभाला और अपनी पढ़ाई पूरी की। प्रीति बचपन से ही बेहद खूबसूरत थी और इसी वजह से उन्हें मॉडलिंग में काम करने का मौका मिल गया।

प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) के बारे में एक बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उनकी 34 बेटियां हैं। दरअसल, रवीना टंडन और सुष्मिता सेन की तरह प्रीति ज़िंटा ने भी उत्तराखंड के ऋषिकेश के एक अनाथालय मदर मिरेकल से 34 बच्चियों जिनके मां-बाप नहीं हैं उन्हें गोद लिया था। प्रीति ने उन सभी का पालन पोषण और स्कूली शिक्षा का खर्च उठाने का वादा किया था। इस ज़िम्मेदारी को प्रीति बखूबी पूरा कर रही हैं। वो हर साल अपनी बेटियों से मिलने जाती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37KxEl9
Preity Zinta B’day Spcl: प्रीति ज़िंटा का बचपन रहा बेहद दर्दनाक, उत्तराखंड के ऋषिकेश में रह रही हैं बेटियां Preity Zinta B’day Spcl: प्रीति ज़िंटा का बचपन रहा बेहद दर्दनाक, उत्तराखंड के ऋषिकेश में रह रही हैं बेटियां Reviewed by N on January 31, 2020 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.