test

वेबसीरीज 'जी 49' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे सनी देओल

बॅालीवुड अभिनेता सनी देओल ( sunny deol ) आखिरी बार फिल्म 'ब्लैंक' ( blank ) में नजर आए थे। अब एक्टर डिजिटल वर्ल्ड में अपने डेब्यू को लेकर तैयार हैं। वह जल्द ही जी 5 की नई वेबसीरीज 'जी 49' में नजर आएंगे।

वेबसीरीज 'जी 49' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे सनी देओल

सनी ने फिल्म की शूटिंग मुंबई के मड आएलैंड पर शुरू कर दी है। इस सीरीज से एक बार फिर सनी अपने एक्शन अवतार में दिखाई देंगे। हालांकि अभी इसकी कहानी को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिली है।

टाइटैनिक' का रीमेक बनाना चाहते हैं जैकी भगनानी, ये मशहूर जोड़ी होगी लीड कास्ट!

वेबसीरीज 'जी 49' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे सनी देओल

गौरतलब है कि पिछले साल सनी ने अपने बेटे करण देओल ( karan deol ) को फिल्म 'पल पल दिल के पास' ( pal pal dil ke paas ) से बॅालीवुड में लॅान्च किया था। सनी ने खुद इसका निर्देशन किया। हालांकि फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का हिस्सा बनेंगी ये मशहूर एक्ट्रेस, जानें पूरी खबर

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GOkKGW
वेबसीरीज 'जी 49' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे सनी देओल वेबसीरीज 'जी 49' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे सनी देओल Reviewed by N on February 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.