test

दीपिका पादुकोण और विराट कोहली की होगी Man vs Wild में एंट्री! अक्षय कुमार करने वाले हैं शूट

नई दिल्ली | 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man vs Wild) के बीयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ शूट किया था। फैंस ने रजनीकांत के साथ बीयर ग्रील्स के शूट पर खुशी जाहिर की थी, उन्हें ढेरों बधाईयां भी दी थीं। शूट के दौरान रजनीकांत को कुछ चोटें भी आई थीं, सोशल मीडिया पर ये खबर छाई रही थी। अब खबर है कि बीयर ग्रिल्स के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी जल्द ही शूट कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के शो में आने की खबरे भी आई थीं। खबर के मुताबिक, वो शूट के लिए पहुंच भी चुके हैं।

बता दें कि सबसे पहले भारत में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीयर ग्रिल्स के साथ शूट किया था। इस शो का टेलिकास्ट दुनिया के 180 से ज्यादा देशो में चैनल के माध्यम से किया गया था। सोशल मीडिया पर उनके फोटोज़ और वीडियोज़ खूब वायरल हुए थे। यहां तक कि कई मीम्स भी बना दिए गए थे। पीएम मोदी का ये शूट उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के जंगलों में हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GLODaR
दीपिका पादुकोण और विराट कोहली की होगी Man vs Wild में एंट्री! अक्षय कुमार करने वाले हैं शूट दीपिका पादुकोण और विराट कोहली की होगी Man vs Wild में एंट्री! अक्षय कुमार करने वाले हैं शूट Reviewed by N on February 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.