test

शबाना आजमी को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, Tweet कर किया सबका धन्यवाद

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) को दो हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब एक्ट्रेस ठीक होकर अपने घर पहुंच चुकी हैं। इसकी जानकारी खुद शबाना आजमी ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'मेरे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं वापस घर आ चुकी हूं।' शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में अच्छी देखभाल के लिए टीना अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल को भी शुक्रिया कहा। टीना अंबानी मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं।

इससे पहले शबाना आजमी को लेकर जानकारी दी गई थी कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। पूरी देखरेख के साथ उनका इलाज किया जा रहा है। आपको बता दें कि 18 जनवरी को एक्ट्रेस शबाना आजमी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई थीं।

शबानी आजमी की कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से जा टकराई थी। इस एक्सीडेंट में एक्ट्रेस बुरी तरह घायल हो गई थीं। एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि शबाना आजमी को इसमें काफी चोटें आई थी। जिसके बाद उन्हें नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था। प्राथमिक उपचार मिलने के बाद शबाना आजमी को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RPpW3z
शबाना आजमी को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, Tweet कर किया सबका धन्यवाद शबाना आजमी को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, Tweet कर किया सबका धन्यवाद Reviewed by N on February 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.