test

आखिरकार रिलीज होगी संजय दत्त की ये फिल्म, शूटिंग में लगे करीब 3 साल

अभिनेता संजय दत्त और नरगिस फाखरी की फिल्म 'तोरबाज' आखिरकार करीब ढाई साल बाद रिलीज होने के लिए तैयार है। निर्माता राहुल मिश्रा ने कहा कि किसी भी फिल्म की रिलीज के लिए यह समय उचित नहीं है। क्योंकि कोरोना वायरस के चलते सभी फिल्मों की रिलीज डेट स्थगित हो रही हैं। हालांकि, राहुल ने कहा कि यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज हो सकती है।

sanjay dutt

'तोरबाज' एक एक्शन फिल्म है जो अफगानिस्तान के चाइल्ड सुसाइड बॉम्बर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की शूटिंग वर्ष 2017 में किर्गिस्तान में शुरू हुई थी। गिरिश मलिक निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल फरवरी में पूरी हो गई थी। निर्देशक का कहना है कि फिल्म कुछ दृश्यों को शूट करने में समय लगा जिसके कारण रिलीजिंग में देरी हुई।

 

sanjay dutt

वीएफएक्स पर हुआ है जबरदस्त काम
राहुल कहते हैं, 'फिल्म में वीएफएक्स पर जबरदस्त काम किया गया है बल्कि हमने स्पेशल इफेक्ट्स की हेल्प से ही पूरा काबुल सिटी खुद बनाया है।' उन्होंने बताया, 'हम जब अफगानिस्तान में थे तो हमें छह महीने लग गए शूटिंग के लिए सही लोकेशन को ढूंढने में। तब हमने इसके कुछ सीन्स किर्गिस्तान में शूट किए। इन्हीं कुछ वजहों से फिल्म को कंप्लीट करने में इतना समय लग गया।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d0mNqd
आखिरकार रिलीज होगी संजय दत्त की ये फिल्म, शूटिंग में लगे करीब 3 साल आखिरकार रिलीज होगी संजय दत्त की ये फिल्म, शूटिंग में लगे करीब 3 साल Reviewed by N on March 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.