test

कोरोनावायरस में शिल्पा को याद आया लता मंगेशकर गाना, ‘अजी दूर-दूर से’, 68 साल पुराना है गाना

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से बचने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स अलग-अलग ढंग से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो में शिल्पा कोरोनावायरस से खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने हाथों को धोती हुईं नज़र आ रही हैं। वीडियो में उनके संग उनके पति राज कुंद्र ( Raj Kundra ) भी हैं। लेकिन इस वीडियो की खास बात ये है कि बैकग्राउंड में लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) का गाया 68 साल पुराना गाना सुनाई दे रहा है। इस गाने के बोल कुछ इस तरह है। 'दूर…दूर से….अजी दूर .. दूर से, पास ना आइए, हाथ ना लगाइए…।' इस गाने के लिरिक्स सुन कर आपको ऐसा लगेगा कि जैसे कोरोनावायरस के खिलाफ ही इस गाने को बनाया गया है।

टिकटॉक पर शिल्पा का ये वीडियो धूम मचा रहा है। फैंस भी उनकी वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। शिल्पा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में उनकी कॉमेडी के लोग दीवाने हो गए हैं। शिल्पा ने कैप्शन भी बड़ा मजेदार अपडेट किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'रोना नहीं, हाथ धोना, स्वस्थ रहो, मस्त रहो।' शिल्पा सेफ हैंड चैलेंज को लेते हुए ये वीडियो बनाया है। इसी के साथ अपनी शमिता शेट्टी ( Shamita Shetty ) और खेल मंत्री किरण रिजिजू ( kiren rijiju ) को नॉमिनेट किया है।

 

Lata Mangeskar

बता दें लता मंगेशकर का ये गाना फिल्म 'साकी' ( Saqi ) का है। ये फिल्म सन् 1952 में रिलीज़ हुई थी। इतने सालों बाद इस गाने पर वीडियो बनाकर शिल्पा शेट्टी ने इसकी याद दिला दी। वीडियो के साथ-साथ गाने को भी इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WtSBxV
कोरोनावायरस में शिल्पा को याद आया लता मंगेशकर गाना, ‘अजी दूर-दूर से’, 68 साल पुराना है गाना कोरोनावायरस में शिल्पा को याद आया लता मंगेशकर गाना, ‘अजी दूर-दूर से’, 68 साल पुराना है गाना Reviewed by N on March 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.