test

रामायण और महाभारत के बाद अब 'शक्तिमान' की हो रही है डिमांड, ट्वीट कर बच्चों के बारें में सोचने की दी सलाह

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलत 14 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन घोषित हो चुका है। ऐसे घरों में रह रहे लोगों को के लिए दूरदर्शन ने रामानंद सागर ( Ramanand Sagar ) की रामायण ( Ramayana ) और बी.आर.चोपड़ा ( B.R Chopra ) की महाभारत ( Mahabhart ) को फिर से प्रसारित करने का निर्णय लिया है। जिसे लोगों में काफी उत्साह है। सोशल मीडिया पर भी अपन प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।

Ramayan And Mahabhart

90 के दशक में प्रसारित होने वाले कई ऐसे धारावाहिक हैं जिन्हें लोग फिर से देखना पसंद कर रह हैं। ऐसे अब मांग उठने लगी है कि 90 के दशक के इंडियन सुपर हीरो ‘शाक्तिमान’ ( Shaktimaan ) के शो को भी फिर से प्रसारित किया जाए। इस शो की मांग लोग ट्विटर पर ट्वीट कर रहे हैं।

रामायण और महाभारत के बाद अभिनेता शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) के सीरियल ‘सर्कस’ ( Cirus ) को भी टीवी पर प्रसारित करने की खबरें जोरों पर हैं। बता दें शक्तिमान वैसे ऑनलाइन भी उपलब्ध है। जिसे आप अमेज़न प्राइम में आसानी से देख सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bDbUct
रामायण और महाभारत के बाद अब 'शक्तिमान' की हो रही है डिमांड, ट्वीट कर बच्चों के बारें में सोचने की दी सलाह रामायण और महाभारत के बाद अब 'शक्तिमान' की हो रही है डिमांड, ट्वीट कर बच्चों के बारें में सोचने की दी सलाह Reviewed by N on March 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.