बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने कोरोनावायरस के चलते हुए लॉक डाउन में प्रभावित मजदूरों की सहायता करने का निर्णय लिया है। क्योंकि इंडस्ट्री में काम करने वाले हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है । उनके इस संकट को दूर करने के लिए सलमान ने करीब 25000 मजदूरों की मदद करने का फैसला लिया है।
बता दें कि देश में फैल कोरोनावायरस के चलते 21 दिन का लॉक डाउन किया है इस कारण फिल्म इंडस्ट्री में डेली वेजेस पर काम करने वाले मजदूरों के लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सीने एम्पलाई मदद के लिए स्टार और प्रोड्यूसर से अपील कर रही है। इसलिए सलमान खान इन मजदूरों की मदद करने के लिए आगे आए हैं ।
जानकारी के अनुसार सलमान खान एक संस्था से बातचीत कर रहे हैं ताकि उनके साथ मिलकर मजदूरों की मदद की जा सके। कोरोना संकट के दौरान डोनेशन देने के लिए कई बॉलीवुड स्टार आगे आए हैं जिसमें अक्षय कुमार आदि कई शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39rLWXR
No comments: