नई दिल्ली | बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद आसिम रियाज़ (Asim Riaz) के पास अब काम की कमी नहीं है। उनका नया गाना मेरे अंगने में (Mere Angne Mein) रिलीज़ हो चुका है। ये एक होली सॉन्ग है जिसमें मुख्य किरदार में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) दिखाई दे रही हैं और उनके साथ आसिम का कैमिया है। अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म लावारिस के सुपर हिट गाने मेरे अंगने को रिक्रिएट कर इसे होली पर बेस्ड बनाया गया है लेकिन गाने के बोल काफी हद तक अलग हैं। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है, जबकि तनिष्क बागची ने इसे क्रिएट किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cHTmZH
होली सॉन्ग मेरे अंगने में हुआ रिलीज़, जैकलीन फर्नांडिस और आसिम रियाज़ की दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री
Reviewed by N
on
March 09, 2020
Rating:
No comments: