test

कोरोना: बॉलीवुड को इतने हजार करोड़ रुपए का नुकसान, फिल्मों का होगा टकराव

कोरोना वायरस के चलते पूरा भारत पिछले कुछ दिनों से बंद के दौर से गुजर रहा है। बॉलीवुड फिल्म उद्योग 14 मार्च से इस स्थिति से गुजर रहा है। हालात सामान्य होने तक उद्योग को लगभग 2500 करोड़ का नुकसान हो चुका होगा। इस वर्ष बॉक्स पर कुछ ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होना था जिनसे 1200 से 1500 करोड़ के कारोबार की उम्मीद थी। इन फिल्मों में सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कुछ ऐसे सितारों की फिल्में भी थीं जिन्हें स्लीपर हिट की श्रेणी में रखा जा सकता है।


इन फिल्मों में होगा टकराव
सलमान की 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई', अक्षय की 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बॉम्ब', अमिताभ की 'झुंड', अमिताभ-आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' ऐसी फिल्में हैं जिनसे उम्मीद की जा रही थी कि यदि यह अपने तय समय पर प्रदर्शित होती तो बॉक्स ऑफिस पर लगभग 900 करोड़ का कारोबार करती। इनमें 'राधे', 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बॉम्ब' तो निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ कमाती। लेकिन अब जब यह फिल्में प्रदर्शित होंगी तो उन्हें बड़े टकराव झेलने पड़ेंगे। इन्हें सोलो रिलीज नहीं मिलेगी।

Bollywood films

मई तक पूरी तरह से बंद
हालात सामान्य होने के बाद भी यह फिल्में कब प्रदर्शित होंगी अभी नहीं कहा जा सकता। इसका कारण यह है कि बॉलीवुड को सबसे ज्यादा कमाई ओवरसीज मार्केट से होती है, जो मई तक पूरी तरह से बंद है। हॉलीवुड स्टूडियो इतने सामर्थ्य हैं कि वे अपनी फिल्मों को पहले ही एक वर्ष तक के लिए स्थगित कर चुके हैं लेकिन बॉलीवुड के स्टूडियो और निर्माता इतनी सामर्थ्य नहीं रखते हैं। अब देखने वाली बात यह है कि भारत कब स्थिति को सामान्य पाता है और कब सिनेमाघर खुलते हैं। यह तय है कि सिनेमाघर खुलने के बाद भी दर्शक एकदम से उसकी तरफ नहीं दौड़ेगे। परिस्थिति सामान्य होने पर लम्बा समय लगेगा, जिसके चलते आने वाले तीन महीनों अर्थात् अप्रैल-जून के मध्य सिनेमा उद्योग को लगभग 2500 करोड़ का नुकसान हो चुका होगा।

मेकर्स रिलीज का जोखिम नहीं उठाएंगे
ट्रेड एनालिस्ट, अतुल मोहन कहते हैं...'21 दिनों के टोटल लॉकडाउन के बाद भी हालात तुरंत सामान्य नहीं होंगे। चीन में लॉकडाउन पीरियड खत्म होने के एक महीने के बाद सिनेमा घर खोलने के प्रयोग किए गए, लेकिन उनमें टिकटें लगभग जीरो बुक हुईं। जून तक तो कम से कम 'सूर्यवंशी' और '83' जैसी फिल्मों के मेकर्स रिलीज होने का जोखिम नहीं उठा सकते। इसके पीछे एक और बड़ी वजह यह है कि जो ओवरसीज मार्केट है, वहां पर मई तक सिनेमाघर बंद हैं। लिहाजा ओवरसीज मार्केट के बिना मेकर्स बड़ी फिल्मों को रिलीज करने का रिस्क नहीं उठाएंगे।

Bollywood films

सिनेमाघरों में आएंगी दर्शकों की संख्या में कमी
हालात सामान्य होने के बाद बड़े सितारों की फिल्मों का आपस में टकराव होगा, जिसके चलते दर्शक सिनेमाघरों में बंट जाएंगे। दर्शकों में कोरोना का डर हावी रहेगा, सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में कमी आएगी। ऐसे में यदि एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों का टकराव होता है तो निश्चित रूप से यह टकराव दोनों के लिए नुकसानदेह होगा। मान लीजिए सलमान और अक्षय की फिल्में एक ही दिन प्रदर्शित होती हैं तो इन दोनों फिल्मों का पहले दिन का कारोबार 40-45 करोड़ तक रहेगा, जबकि अलग-अलग समय पर प्रदर्शित होने पर सलमान की ओपनिंग 35-40 करोड़ और अक्षय की ओपनिंग 20-25 करोड़ रहती है। आने वाले समय में बड़े सितारों की जो फिल्में हैं वो सब महंगी फिल्में हैं जिनके चलते उनकी लागत निकलने के लिए जरूरी है कि यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 250-300 करोड़ का कारोबार करें, जो इन हालातों को देखते हुए मुश्किल नजर आता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QVEU7n
कोरोना: बॉलीवुड को इतने हजार करोड़ रुपए का नुकसान, फिल्मों का होगा टकराव कोरोना: बॉलीवुड को इतने हजार करोड़ रुपए का नुकसान, फिल्मों का होगा टकराव Reviewed by N on March 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.