test

Coronavirus: प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि देने के लिए अब आगे आईं कटरीना कैफ

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) इस वक्त पूरी दुनिया जंग लग रही है। इस खतरनाक वायरस ने अब कर हजारों जानें ले ली हैं। भारत में भी हजारों लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे लड़ने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने एक 'इमरजेंसी फंड' का एलान किया था। जिसके बाद कई लोग सामने आए और प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दान की। बॉलीवुड से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 25 करोड़ की राशि दान की थी। जिसके बाद अब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी सामने आईं हैं।

हालांकि कटरीना ने कितनी रकम दी है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड से अबतक वरुण धवन, अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मनीष पॉल, कृति सैनन, गायक गुरु रंधावा, रैपर बादशाह, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर, करण जौहर ने पीएम केयर्स फंड में सहायता राशि दान की है। वहीं साउथ इंडस्ट्री से भी कई एक्टर्स ने राशि दान की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3axoIAR
Coronavirus: प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि देने के लिए अब आगे आईं कटरीना कैफ Coronavirus: प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि देने के लिए अब आगे आईं कटरीना कैफ Reviewed by N on March 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.