test

मां के निधन 5 दिन बाद अभिनेता इरफान खान ने कहा दुनिया को अलविदा, 2 साल तक लड़ी बीमारी से जंग

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय से अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले अभिनेता इरफान खान का बुधवार को 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें कोलन इंफेक्शन हुआ था। शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है।

irrfa.jpg

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े। मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं। तुमने भी लड़ाई लड़ी। सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थी तुमने सब दिया। ओम शांति। इरफान खान को सलाम।

irrfan_khan_01.jpg

मार्च, 2018 में इरफान ने किया खुलासा
अभिनेता इरफान खान ने 5 मार्च को ट्विटर हैंडल पर बीमारी होने की जानकारी दी थी। उस समय ब्रेन कैंसर जैसी कई बीमारियां होेने का अंदाजा लगाया जा रहा था जिसके बाद 16 मार्च, 2018 को सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए जानकारी दी कि उन्हें 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' है। उन्‍होंने लिखा, ‘अनिश्‍चितता हमें समझदार बनाती हैं और मेरे पिछले कुछ दिन इसी बारे में रहे हैं। मैं समझ रहा था कि मुझे 'न्‍यूरो एंडोक्राइन' ट्यूमर हुआ है। अभी तक यह स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन आप सब के प्‍यार ने मुझे हिम्‍मत दी है।’

 

'ब्लैकमेल'की शूटिंग के दौरान हुआ एहसास
इरफान की बीमारी की बात करें तो उन्हें अपनी फिल्म 'ब्लैकमेल' की शूटिंग के दौरान एहसास हुआ कि कोई ना कोई बीमारी हो गई है या किसी समस्या से जूझ रहे हैं।

हुआ था 'न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर'
यह एक रेयर बीमारी है। न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर शरीर के न्‍यूरो एंडोक्राइन सिस्‍टम की हार्मोन पैदा करने वाली कोशिकाओं में पनपता है। वास्तव में इसमें हार्मोन पैदा करने वाली एंडोक्राइन कोशिकाएं और नर्व कोशिकाएं दोनों शामिल होती हैं। न्‍यूरो एंडोक्राइन कोशिकाएं ब्रेन, पेट और आंत सहित फेफड़े, गैस्‍ट्रोइन्टेस्‍टाइन ट्रैक्ट जैसे हिस्सों में होती हैं। यह ट्यूमर कई प्रकार का होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YcLIlr
मां के निधन 5 दिन बाद अभिनेता इरफान खान ने कहा दुनिया को अलविदा, 2 साल तक लड़ी बीमारी से जंग मां के निधन 5 दिन बाद अभिनेता इरफान खान ने कहा दुनिया को अलविदा, 2 साल तक लड़ी बीमारी से जंग Reviewed by N on April 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.