बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मामा गोविंदा संग कृष्णा अभिषेक फिल्म में कर चुके हैं काम, तस्वीर शेयर कर खोला राज

test

नई दिल्ली। कोरोनावायस के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में आम जनता से लेकर बड़े-बड़े उद्योगपति और फिल्मी सितारें घरों में कैद हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर ये सभी काफी एक्टिव हैं। इन दिनों बॉलीवुड के कई स्टार्स घरों में झाडू-पोंछा या फिर खाना बनाते हुए दिखाई दे हैं। बहुत सारे अभिनेता और अभिनेत्रियां ऐसे भी हैं जो अपने पुराने दिनों या फिर बचपन की यादों को घर बैठे ताज़ा कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक ( Krushna Abhishek ) के एक पोस्टर शेयर किया है।

कृष्णा की इस तस्वीर को लोग बहेद ही पसंद कर रहे हैं। कमेंट कर एक यूजर ने लिखा-‘ऐसा लगा रहा है शायद आपने बचपन में ही अपने मामा की टांग खिंचाई शुरू कर दी थीं।' बता दें कृष्णा और गोविंदा के बीच बेहद ही गहरा रिश्ता है। कृष्णा उन्हें अपनी दूसरी मां मानते हैं। इन दिनों कृष्णा 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) सपना के किरदार में नज़र आ रहे हैं। जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/341NRBk
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मामा गोविंदा संग कृष्णा अभिषेक फिल्म में कर चुके हैं काम, तस्वीर शेयर कर खोला राज बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मामा गोविंदा संग कृष्णा अभिषेक फिल्म में कर चुके हैं काम, तस्वीर शेयर कर खोला राज Reviewed by N on April 01, 2020 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.