ऋषि कपूर के परिवार का बयान आया सामने, कहा- आखिरी सांस तक अस्पताल के स्टाफ को हंसाया, कैंसर की लड़ाई में..

test

नई दिल्ली | बॉलीवुड के बेहतरीन और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार सुबह मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दी। इसके बाद केंद्रिय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त किया। इरफान खान के बाद बॉलीवुड ही नहीं सभी के लिए ये एक बड़ा झटका है। न्यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज कराने के लगभग एक साल बाद सितंबर में ऋषि कपूर वापस इंडिया आए थे। ऋषि के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई गमगीन हैं, वहीं उनके परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। ऋषि कपूर अंत समय में अस्पताल में कैसे रह रहे थे उन्होंने इसके बारे में बताया है और सभी लोगों से निवेदन भी किया है इस विषम परिस्थिति में सभी नियमों का पालन जरूर करें।

ऋषि कपूर के परिवार ने कहा- हमारे प्‍यारे ऋषि कपूर 2 सालों तक ल्‍यूकेमिया से लड़ने के बाद आज सुबह 8.45 बजे अस्‍पताल में हम सब को छोड़कर चले गए। डॉक्‍टरों और मेडिकल स्‍टाफ को वो आखिरी तक हंसाते रहे। वो कैंसर से चल रही लड़ाई के दो सालों में हमेशा दृढ़ निश्‍चय और जिंदादिल रहे। परिवार, दोस्‍त, खाना और फिल्‍में हमेशा उनके ध्‍यान में रही थीं और जो भी उनसे मिलता था ये देखकर दंग था कि आखिर वो इस बीमारी से जूझते हुए भी इस बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने देते।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bUtzwI
ऋषि कपूर के परिवार का बयान आया सामने, कहा- आखिरी सांस तक अस्पताल के स्टाफ को हंसाया, कैंसर की लड़ाई में.. ऋषि कपूर के परिवार का बयान आया सामने, कहा- आखिरी सांस तक अस्पताल के स्टाफ को हंसाया, कैंसर की लड़ाई में.. Reviewed by N on April 30, 2020 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.