नई दिल्ली। इस वक्त कोविड-19 जैसी भयानक बीमारी से विश्व के कई देश जूझ रहे हैं। इस बीमारी से कैसे बचा जाए? हर कोई बस इसी की खोज में जुटा हुआ है। देश की सरकार हालातों को काबू करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। संक्रमण ना फैले इसलिए देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। लेकिन लॉकडाउन के बीच एक राज्य से दूसरें राज्यों में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए ये वक्त मुश्किलों से भरा है। ना ही उनेक पास रहने की कोई जगह है और ना ही उनके पास खाने की साम्रगी। इसी बीच बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ( Mika Singh ) उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
बता दें मीका एनजीओ के माध्यम से लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने का भी काम करते हैं। वे लड़कियों को सिलाई,कढ़ाई और बुनाई जैसे कई कोर्स करवाते हैं ताकि लड़कियां किसी पर निर्भर ना रहे और अपने पैरों पर खड़े होकर अपने हुनुर से खुद रूपये कमाए। बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान ( Salman Khan ) ने भी ऐलान किया है कि वे 25000 दिहाड़ी मजदूरों की देख-रेख करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39CV2Rr
No comments: