नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक रहे अभिनेता इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री का वो सितारा रहा है जिसने अपने दमदार अभिनय से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। उनकी हर फिल्मों में उनके अभिनय को देख फैंस उनके दिवाने हो जाते थे। लेकिन इस सितारे के अचानक खो जाने से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई।
गौरतलब है 2018 में इरफान को अपनी खतरनाक बीमारी का पता कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था। इसके बाद उन्होंने लंदन में इलाज भी कराया था। अप्रैल 2019 में भारत लौटने के बाद इरफान ने 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म की शूटिंग की थी। यह फिल्म रिलिज भी हुई लेकिन लॉकडाउन के चलते ज्यादा दिनों तक नही चल पाई। इस फिल्म के अलावा इरफान ने 'मकबूल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'हिंदी मीडियम', 'हासिल', 'पान सिंह तोमर' जैसी सुपर हिट फिल्म देकर उन्होनें एक अलग मुकाम हासिल किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dcerLB
No comments: