बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय से अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले अभिनेता इरफान खान का बुधवार को 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी। अपने संजीदा अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता इरफान खान ( Irrfan Khan ) की मां सईदा बेगम ( Irrfan Khan's Mother Sayeeda Begum ) का 85 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। इरफान आज बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंंने अपने अभिनय से हर बार अपने फैंस का दिल जीता है। ये इरफान की कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में खूब नाम कमाया है। वे हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी मशहूर एक्टर हैं। लेकिन उनका यहां तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है।
दरअसल, इरफान खान एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहां पहले फिल्में देखने से भी मना किया था। ये बात हम नहीं कर रहे बल्कि खुद इरफान ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने यह खुलासा टीवी शो 'इसी का नाम जिंदगी' में एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उस समय शो की होस्ट अभिनेत्री रवीना टंडन थी। इस दौरान जब रवीना ने इरफान से पूछा कि आप फिल्मों में एक्टिंग तो करते हैं, लेकिन डांस और गानों में कम ही नजर आते हैं। उस समय इरफान ने अपनी मां की बातों को याद करते हुए कहा था कि मेरी मां ने मुझे इंडस्ट्री से आने से पहले पूछा था कि क्या अब तू नाचने गाने का ही काम करेगा।
शायद ही आप जानते होंगे कि जब इरफान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ने के लिए जाते वक्त उनकी मां ने उनसे पूछा था कि क्या अब तू नाचने गाने का ही काम करेगा। इस पर इरफान ने अपनी मां से कहा था कि प्लीज आप मेरे पर भरोसा रखें। मैं आपको कभी शर्मिंदा नहीं होने दूंगा। मैं नाचने गाने के अलावा भी दूसरे काम करूंगा जो आपको अच्छा लगेगा। इरफान ने कुछ किया भी वैसा ही। वे बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की कई मूवीज में भी काम कर चुके हैं और विदेश में उनके कई हजारों सारे फैंस हैं। उनकी हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो 'स्लम डॉग मिलेनियर', 'द अमेजिंग स्पाइडरमैन' और 'जुरासिक वर्ल्ड' जैसी फिल्में शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VMblrB
No comments: