बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई, जैसे ही उनके निधन की खबर लोगों को पता चली बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर खेल जगत और उनके तमाम फैन्स द्वारा गहरा दुख व्यक्त किया गया, इसी अवसर पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद भावुक होकर रोने लगे और उन्होंने कहा कि आज मैंने अपने 45 साल के दोस्त को खो दिया है।
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया, वह कैंसर से पीड़ित थे उन्हें बुधवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर सभी को आश्चर्य हुआ ।इस अवसर पर अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि ऋषि कपूर सिर्फ मेरा साथी नहीं था, वह मेरे परिवार जैसा मेरा 45 साल पुराना दोस्त था, लैला मजनू में हमने काम काम करना शुरू किया था, मैंने उनके साथ कितनी फिल्में कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है।
एक वाक्य को याद करते हुए रजा मुराद ने कहा कि मुंबई दंगों के दौरान ऋषि ने मेरी वालिदा को फोन किया था और कहा था कि फिकर ना कीजिए मैं आपके साथ हूं, मेरा हमदम था वह, मुझे लगता है कि मेरा एक सगा भाई चला गया, वह कंप्लीट एक्टर थे। उन्होंने यह भी कहा कि कल का सदमा हम अभी बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और आज हमें यह खबर मिली विडंबना की बात है कि आखिरी बार हम उन्हें देख भी नहीं सकते ,उनके घर भी नहीं जा सकते।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35haGl7
No comments: