मुंबई। दूरदर्शन पर पॉपुलर धारावाहिक 'महाभारत' के पुन: प्रसारण के दौरान पिलर्स की डिजाइन को कूलर बताने वाले फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं। इस पर भीष्म यानी की मुकेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा,' अपने भारी भरकम मेकअप और ड्रेसेज के कारण हमने कूलर की व्यवस्था करवाई थी। लेकिन शूट के दौरान ऐसी कोई लापरवाही नहीं बरती गई कि कूलर फ्रेम में दिखने लगें। इतनी बड़ी गलती होना असंभव है।
दरअसल, 'महाभारत' सीरियल के इस सीन में पितामह अपना डायलॉग बोल रहे हैं और उनके ठीक पास कुलर की ग्रील जैसी चीज साफ दिखाई दे रही है। इसे लोगों ने कूलर समझ लिया। हालांकि गौर से देखा जाए तो ये कूलर नहीं बल्कि महल के पिलर की डिजाइन का हिस्सा हैै। इसका पता इसी सीन में दूसरे पात्रों की तरफ कैमरा जाने से मालूम चल जाता है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' दिखाए जा रहे हैं। लॉकडाउन में 'रामायण' को काफी अच्छी व्यूअरशिप मिली। 'रामायण' की ये टेलीविजन रेटिंग पाइंट (टीआरपी) रावण वध के एपिसोड के दौरान की है। 'महाभारत' इस हफ्ते भी दूसरे नंबर पर है। बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' टीआरपी में 'रामायण' से पीछे है।
लॉकडाउन के दौरान 'देख भाई देख', 'श्रीमान श्रीमती', 'शक्तिमान', 'बुनियाद', 'उपनिषद गंगा', द जंगल बुक, 'ब्योमकेश बक्शी' और 'सर्कस' जैसे शोज भी चलाए जा रहे हैं। अब प्राइवेट टीवी चैनल्स भी दूरदर्शन की राह पर चलते नजर आ रहे हैं। पॉपुलर कॉमेडी सीरीज 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'खिचड़ी' का भी पुनः प्रसारण शुरू किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bIvi8c
No comments: