एक्टर Rishi Kapoor का निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- मैं टूट गया हूं

test

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Died) का निधन हो गया है। बिगड़ती तबियत की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऋषि कपूर के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। वहीं उनके दोस्त कहे जाने वाले और उनके को- एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनके निधन की खबर ट्वीट द्वारा दी है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा- 'वो चला गया। ऋषि कपूर गए। अभी उनका निधन हुआ। मैं पूरी तरह टूट गया हूं।' अमिताभ बच्चन के अलावा ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है। इससे पहले रणधीर कपूर ने ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर दी थी।

रणधीर कपूर ने बताया था कि ऋषि कपूर को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि घबराने की बात नहीं है। जिससे सभी को लगा कि ऋषि कपूर जल्द ही ठीक होकर लौटेंगे लेकिन अब ये दुखद खबर सामने आ रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YkHZSH
एक्टर Rishi Kapoor का निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- मैं टूट गया हूं एक्टर Rishi Kapoor का निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- मैं टूट गया हूं Reviewed by N on April 30, 2020 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.