घरों में काम करते हुए कॉमेडियन Bharti Singh की मां ने पाला तीनों बच्चों को, नहीं भूल पातीं मां के संघर्ष को
नई दिल्ली। टीवी पर अपनी दमदार कॉमेडी से लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली भारती सिंह ( Bharti Singh ) को आज कौन नहीं जानता है। भारती को इंडस्ट्री में कॉमेडी क्वीन ( Comedy Queen ) का टैग भी मिला हुआ है। भारती ने अपने मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत ( Work Hard ) की है। एक डांस रिएलिटी शो ( Dance Reality Show ) में उन्होंने बचपन के स्ट्रगल के दिनों को याद कर एक एक्ट किया था। जिसे लोगों की आंखे नम हो गई थी। स्क्रीन पर सबको हंसाने वाली भारती की कहानी बेहद ही इमोशनल कर देने वाली है।
भारती एक गरीब परिवार ( Bharti Belong To Poor Family ) से ताल्लुक रखती थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह गरीबी की भट्टी में पकी हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत काम किया है लेकिन जो काम उनकी मां ने किया है। उसे वह हमेशा याद करती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां ( Bharti's Mother ) घर का खर्च पूरा करने के लिए दूसरों के घर खाना बनाने जाती थीं। अक्सर वह भी अपनी मां की साथ जाया करती थीं। वह जब लोगों के घरों में जाती और उनके किचन और फ्रिज में रखी खाने की चीजों को देखती तो सोचती उनके घर में कब यह सब होगा।
दो साल की उम्र में ही भारती के पिता का देहांत ( Her father died at the age of two ) हो गया था। उनकी मां ने अकेले ही तीनों बच्चों का लालन-पोषण किया। इस मुश्किल सफर को अकेले ही तय किया। भारती कहती हैं कि 'आज उनके पास सब कुछ है। बावजूद इसके उनकी मां उन्हें हमेशा कहती है कि मेहनत करना कभी नहीं छोड़ना। वह जब भी अपने बचपन को याद करती हैं तो काफी उदास हो जाती हैं।'
कॉमेडियन बनने के सफर के बारें में बताते हुए भारती ने बताया कि 'वह एक कॉलेज के गार्डन में खड़े होकर अपने दोस्तों संग खूब मस्ती कर रहे थे। उस वक्त उनके कॉलेज में कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी ( Sudesh Lehri ) आए थे। उन्होंने उनके टीचर से कहा जो लड़की गार्डन में खड़े होकर दोस्तों के साथ मस्ती कर रही है उसको आप एक बार बुला दीजिए। सुदेश लहरी से मिलते हुए भारती के टीचर ( Bharti Teacher ) ने उनसे कहा कि सुदेश उन्हें एक कॉमेडी ड्रामा ( comedy drama ) में लेना चाहते हैं। भारती का टेस्ट लेने के लिए उनसे दो-चार कॉमेडी लाइनें बोलने के लिए कहा गया। जिसे भारती ने पढ़ा। सुदेश उनके अंदाज को देखकर काफी खुश हुए और भारती को अपने ड्रामा में लेने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने भारती के टीचर से अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें भारती उनके ड्रामे में चाहिए। टीचर ने भारती को जाने के लिए कहा साथ बताया कि इससे उनकी कॉलेज फीस तो कम होगी ही साथ ही कॉलेज और उनका नाम भी खूब मशहूर हो जाएगा। जिसके बाद से भारती ने अपना सफर ड्रामा से शुरू किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TS7yaU
No comments: