पिता इरफान खान की निधन से गम में डूबे बेटे बाबिल ने लिखा इमोशनल नोट, बोले-मैं आपके पास आऊंगा, लेकिन...
इरफान खान ( Irrfan Khan ) के बेटे बाबिल ( Irrfan Khan's son Babil ) ने अपने पिता के निधन के बाद संवेदना प्रकट करने वालों का इंस्टाग्राम के जरिए आभार जताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक नोट पोस्ट किया। बाबिल ने लिखा, 'मैं उन सभी संवेदनाओं के लिए तहेदिल से आभारी हूं जो आप प्यारे लोग मुझे भेज रहे हैं। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि आप समझ रहे होंगे कि अभी मैं जवाब देने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'
उन्होंने कहा, 'मैं आपके पास आऊंगा, लेकिन फिलहाल नहीं। बहुत बहुत धन्यवाद। आपको प्यार।' इरफान का बुधवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता के परिवार में पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं।
बता दें कि अभिनेता इरफान खान पिछले दो साल से न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नामक कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने लंदन में इस बीमारी का इलाज भी करवाया, लेकिन वे आखिरकार कैंसर से जंग हार गए औैर बीते बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3d62bfu
No comments: