test

आखिर सलमान खान से शादी को लेकर यूलिया वंतूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ऐसा बात, बोलीं-शादी की बजाय उनके साथ...!

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ( Salman Khan ) 54 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी शादी मसला नहीं सुलझा है। कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ने के बाद वे आज तक कुंवारे ही हैं। सभी उनसे यही सवाल करते हैं कि आप शादी कब करोंगे? ये ऐसा सवाल है जिसका उनके फैंस से समय से जवाब जानना चाहते हैं। अब यही सवाल सलमान खान की दोस्ट यूलिया वंतूर ( Iulia Vantur ) से किया गया। उन्होंने इसका जवाब अलग ही अंदाज में दिया। एक वेबसाइट से बातचीत में यूलिया से पूछा गया कि उनकी शादी सलमान से कब हो रही है?

 

salman khan and lulia vantur

पेपर्स पर शादी का ठप्पा लगाना ज्यादा जरूरी नहीं?
यूलिया ने कहा, 'व्यक्ति के साथ लाइफ बिताना महत्वपूर्ण है ना कि पेपर्स पर शादी का ठप्पा लगाना। हम एक-दूसरे के बारे में कैसा महसूस करते हैं। साथ में समय बिताना किसी अन्य चीज की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है।'

 

salman khan and lulia vantur

शादी से ज्यादा महत्वपूर्ण खुश रहना
एक्ट्रेस ने कहा, 'यह सवाल बार-बार मेरे से पूछा जाता है। यहां तक मेरे माता-पिता भी अब मेरे से सवाल करने लगे हैं कि शादी कब करोगी? तब मैंने मां को जवाब दिया कि मां आप मुझे खुश देखना चाहती हो या फिर शादी? मैं किसी से भी शादी कर सकती हूं, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है कि खुश रहना और किसी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना।'

बता दें यूलिया वंतूर एक रोमानियन मॉडल है जो भारत में काफी लोकप्रिय हैं। वह पिछली बार म्यूजिक वीडियो 'हरजाई' में मनीषा पॉल के साथ नजर आई थीं। उनके सलमान के साथ बहुत ही मधुर रिश्ते हैं। दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। अब लॉकडाउन के बीच भी यूलिया, सलमान के साथ उनके फॉर्महाउस पनवेल पर समय बिता रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bin5H0
आखिर सलमान खान से शादी को लेकर यूलिया वंतूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ऐसा बात, बोलीं-शादी की बजाय उनके साथ...! आखिर सलमान खान से शादी को लेकर यूलिया वंतूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ऐसा बात, बोलीं-शादी की बजाय उनके साथ...! Reviewed by N on May 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.