नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लॉक डाऊन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो कुछ सकारात्मक भी हो रहा है। जैसे हर दिन बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ पूरा समय बिता रहे हैं, न्यू कपल्स को भी अपने जीवन साथी के साथ समय बिताने का पूरा-पूरा मौका मिला है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ भी- कैमरा, एक्शन, रोल से अलग हट कर सिर्फ और सिर्फ अपने हबी रणवीर सिंह के साथ वो समय बिता रही हैं।
रणवीर हैं साथ फिर भी रहती हैं व्यस्त
लॉक डाउन के दौर में दीपिका अपने पति रणवीर के साथ हैं और दोनों साथ-साथ बेहतरीन समय गुजर रहे है, ऐसे में साथ बिताए कीमती समय को तस्वीरों में समेट कर वो अपने फैंस को भी साझा कर रही हैं। लेकिन एक बात है जो रणवीर को परेशान करती है, वह है दीपिका का अपने आपको व्यस्त रखना, जिससे रणवीर ने परेशान हो कर उन्हें खास नाम का तोहफा दिया है, और वह नाम है "फटफट" बिल्कुल सही सुना अपने रणवीर इन दिनों दीपिका को "फटफट" नाम से बुला रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X5rU17
No comments: