हमारी बहू सिल्क के प्रोड्यूसर और निर्माता को मिला नोटिस, सैलरी का भुगतान नहीं किया तो लिया जाएगा एक्शन
हमारी बहू सिल्क टीवी शो के मेकर्स और प्रोड्यूसर के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया है। जिसके तहत शो में काम करने वाले कलाकारों और टेक्नीशियनओं की बकाया सैलरी देने का आदेश दिया है। नोटिस में चेतावनी दी गई है 20 मार्च तक हुए काम की सैलरी का भुगतान जल्द से जल्द करना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
इस नोटिस का फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, ट्रेजर गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव तथा चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने स्वागत किया और कहा कि इससे शो में काम करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि फेडरेशन ने इन मुद्दों को लेकर 5 मार्च को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र लिखा था। जिसमें हमारी बहू सिल्क के निर्माता द्वारा कलाकारों और टेक्नीशियनओं को बकाया पैसे ना देने की ओर ध्यान आकर्षित करवाया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XOBrtF
No comments: